बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य सरकार की ‘एक वर्ष, परिणाम उत्कर्ष’ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी दर्शकों का उत्साह दिखा। युवाओं ने विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन कर सरकार की नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों एवं नवाचारों की जानकारी अर्जित की। दूसरे दिन भी chilla& प्रश्नोत्तरी को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। आमजन विशेषकर युवाओं ने प्रश्नोत्तरी में सक्रिय प्रतिभागी बनकर प्रदेश के सामान्य ज्ञान का अर्जन किया तथा आकर्षक प्राइज जीते।
युवाओं में दिखा इंटरएक्टिव पैनल को लेकर अभूतपूर्व उत्साह एवं रुचि: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पर आयोजित इंटरएक्टिव पैनल पर टच स्क्रीन के माध्यम से युवाओं ने सवालों का जवाब देकर आकर्षक इनाम जीते। इनाम के रूप में ‘एक वर्ष, परिणाम उत्कर्ष’ के लोगो वाली टी-शर्ट, कैप, बैज, कीचेन, पेन, कॉफी मग आदि वितरित किए गए। यह पैनल जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के सभी स्टॉल्स में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रदर्शनी के 23 स्टॉल्स में से युवाओं का सर्वाधिक ध्यान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की स्टॉल ने आकर्षित किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की स्टॉल पर साहित्यिक सामग्री यथा वार्षिक कैलेंडर, सफलता की कहानियां पुस्तिका, सुजस पत्रिका, नई नीतियां नई योजनाएं फोल्डर, पॉकेट डायरी का वितरण किया जा रहा है।
राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों की प्रदर्शनी में दर्शकों का दिखा उत्साह
55