बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जयपुर आगमन पर स्वागत, अभिनंदन किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और बहुत महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए आज केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और राजस्थान सरकार के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होना प्रदेशवासियों के लिए स्वर्णिम क्षण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि इस परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों में पेयजल और करीब 2.5 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई हेतु पानी की सुविधा मिलेगी। यह परियोजना राजस्थान के किसानों और आम जनजीवन की दशा और दिशा बदलने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि आज राजस्थान में विकास के जो आधुनिक काम हो रहे हैं, जो इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है, ये वर्तमान और भावी पीढ़ी सबके काम आएगा। ये विकसित राजस्थान बनाने के काम आएगा।
उन्होंने कहा कि जब राजस्थान विकसित होगा, तो भारत भी तेजी से विकसित होगा और आने वाले वर्षों में डबल इंजन की सरकार और तेज गति से काम करेगी। भाजपा ने जो वायदे किए थे, उन्हें वो तेजी से पूरा कर रही है।
PKC-ERCP परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों में पहुंचेगा पानी: राज्यवर्धन राठौड़
78