बिजनेस रेमेडीज़/कोटा। हाड़ौती हलवाई कैटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अन्नु अग्रवाल एवं सचिव सचिन माहेश्वरी ने बताया कि हाड़ौती हलवाई कैटर्स का दीपावली मिलन समारोह ग्रीन पाम रिर्सोर्ट पर संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि लाडपुरा विधायक कल्पना देवी एवं अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की। समारोह में संस्था के सभी सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया। इस अवसर पर फूड कुकिंग कम्पटीशन एवं सांस्कृतिक संध्या व भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान में धीरे-धीरे हाड़ौती पर्यटन विकास की ओर बढ़ रहा है और आने वाले समय में हाड़ौती पर्यटन नगरी औद्योगिक नगरी के रूप में स्थापित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे राज्य में पर्यटन एवं औद्योगिक विकास के लिए इन्वेस्टमेंट राजस्थान के तहत देश व विदेश के निवेशकों को राजस्थान में आमंत्रित कर रही है। जिसके तहत लाखों करोड़ों के एमओयू किए गए हैं जिनको धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह हम कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गत 6 माह से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं पर्यटन विभाग कोटा द्वारा पर्यटन के क्षेत्र मे किए गए प्रयासों के चलते देश-विदेश के पर्यटकों का हाड़ौती में आवागमन बढ़ा है और इसके लिए सकारात्मक प्रचार-प्रसार भी हो रहा है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मथुराधीश मंदिर कॉरिडोर केशोरायपाटन मन्दिर में भी विकास के कार्य किया जा रहे हैं। हमारा प्रयास होगा कि शीघ्र ही मुकुंदरा और रामगढ़ अभ्यारण में बाघों को लाया जाए एवं ऐतिहासिक व पुरातत्व संपदा का पुन: उत्थान किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सभी तरह से संयुक्त प्रयास होते हैं तो हाड़ौती देश की नई पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा, जिससे यहां की अर्थव्यवस्था रोजगार को संबल मिलेगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि फेडरेशन एवं कोटा व्यापार महासंघ कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा प्रदान करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है, जिसके चलते वर्तमान में कोचिंग व्यवसाय में आए गतिरोध को दूर करने के भरपूर प्रयास किया जा रहे हैं, ताकि शिक्षा नगरी के रूप में विख्यात कोटा शहर का शैक्षणिक माहौल बना रहे। उन्होंने कहा कि हाड़ौती हलवाई कैटर्स एसोसिएशन बेहतरीन गुणवत्ता पूर्ण कार्य कर रही है, आज कैटरिंग व्यवसाय समाज के लिए के लिए अभिन्न अंग बन गया है, जिसके बिना छोटे-छोटे समारोह भी संपन्न नहीं हो सकते है।
