बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। राइजिंग राजस्थान के बाद सीतापुरा के जेईसीसी में एक और बड़ा आयोजन होने जा रहा है। यहां ऊर्जा विभाग और राजस्थान सोलर एसोसिएशन की ओर से 17 से 19 जनवरी तक भारत सोलर एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भारत सोलर एक्सपो का पोस्टर लॉन्च किया। इस मौके पर राजस्थान सोलर एसोसिएशन के सीईओ नितिन अग्रवाल के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। ऊर्जा विभाग और राजस्थान सोलर एसोसिएशन की ओर से यह भारत सोलर एक्सपो का यह चौथा संस्करण है। यह सोलर सेक्टर में देश की सबसे बड़ी एक्सपो होगी। यहां देशभर की सोलर कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। एक्सपो में देशभर के बायर और निवेश भाग लेंगे।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि राइजिंग राजस्थान में सबसे ज्यादा 28 लाख करोड़ के एमओयू सोलर सेक्टर में हुए हैं। अब प्रदेश में सोलर पैनल, सैल और अन्य कम्पोनेंट के उद्योग विकसित होंगे। उनसे प्रदेश में रोजगार, व्यापार और राजस्व का सृजन होगा। सरकार सभी निवेशकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभी एमओयू की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हम कृषि, उद्योग और आम उपभोक्ता सभी को सस्ती और सुलभ बिजली उपलब्ध कराएंगे।
आरएसए के सीईओ नितिन अग्रवाल ने बताया कि सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान ने 24 गीगावाट को पार कर लिया है। भारत सोलर एक्सपो के माध्यम से राजस्थान अब कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में भी शीर्ष पर पहुंचेगा। इस एक्सपो में जेईसीसी के 10 हजार मीटर क्षेत्र में देशभर के 2 सौ से ज्यादा सोलर उत्पाद बनाने वाली कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। तीन दिन में 10 हजार से ज्यादा ट्रेड विजिटर एक्सपो में भाग लेंगे।
ऊर्जा मंत्री ने किया भारत सोलर एक्सपो का पोस्टर लॉन्च
जेईसीसी में 17-19 जनवरी तक होगा आयोजन
70
previous post