Tuesday, December 3, 2024 |
Home » Wardwizard Innovations & Mobility Limited ने Joy E-Bike के उपभोक्ताओं के लिए पहुंच एवं आफ्टर-सेल्स सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए स्पीडफोर्स के साथ साझेदारी की

Wardwizard Innovations & Mobility Limited ने Joy E-Bike के उपभोक्ताओं के लिए पहुंच एवं आफ्टर-सेल्स सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए स्पीडफोर्स के साथ साझेदारी की

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/वड़ोदरा

ब्राण्ड्स Joy E-Bike’ और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक Wardwizard Innovations & Mobility Limited ने भारत की अग्रणी दोपहिया सर्विस चेन स्पीडफोर्स के साथ संयुक्त उद्यम की घोषणा की है। इस साझेदारी का उद्देश्य जॉय ई-बाईक के उपभोक्ताओं को आफ्टर-सेल्स का बेहतर अनुभव प्रदान करना और देश भर में 1000 से अधिक टचपॉइन्ट्स में सुलभता का विस्तार करना है। स्पीडफोर्स 350 से अधिक लोकेशनों पर अपने सर्विस सेंटरों के व्यापक नेटवर्क के ज़रिए हर आउटलेट से हर माह औसतन 150 वाहनों की सर्विसिंग करता है। ऐसे में जॉय ई-बाईक को उम्मीद है कि इस संयुक्त उद्यम के साथ यह देश भर में हर माह 50,000 से अधिक नए उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा।

इस संयुक्त उद्यम के तहत स्पीडफोर्स अपने आउटलेट्स पर एक्सक्लुजि़व रूप से जॉय ई-बाईक मॉडलों को रीटेेल भी करेगा, जिससे उपभोक्ता एक ही लोकेशन पर आसानी से जॉय ई-बाईक खरीद सकेंगे और इसकी सर्विसिंग भी करा सकेंगे। इससे उन क्षेत्रों में जॉय ई-बाईक की पहुंच बढ़ेगी, जहां वर्तमान में शोरूम उपलब्ध नहीं हैं। इस तरह उपलब्धता बढऩे से वार्डविजर्ड़ की पहुंच नए उपभेाक्ताओं तक बढ़ेगी और देश भर में इसकी मौजूदगी सशक्त होगी।

स्पीडफोर्स जिसका इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसीई) वाहनों की सर्विसिंग में मजबूत बैकग्राउण्ड रहा है, ने हाल ही में पर्यावरण के अनुकूल एवं हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देते हुए ईवी सर्विस सेगमेन्ट में प्रवेश किया है। इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से स्पीडफोर्स, स्थायी परिवहन के लिए जॉय ई-बाई की प्रतिबद्धता को समर्थन प्रदान करते हुए हरित परिवहन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। उपभोक्ता न सिर्फ जॉय ई-बाईक के शोरूमों पर बल्कि देश भर में स्पीडफोर्स के आउटलेट्स पर भी अपने वाहनों की सर्विसिंग करा सकेंगे, खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां जॉय ई-बाईक के सर्विस स्टेशन मौजूद नहीं हैं।

इसके अलावा, स्पीडफोर्स आउटलेट्स पर जॉय ई-बाईक के स्पेयर पाट्र्स, लुब्रिकेन्ट्स और टेकनिकल सपोर्ट भी उपलब्ध होंगे ताकि उपभोक्ता  आधुनिक सर्विस एवं मेंटेनेन्स सेवाओं का लाभ उठा सकें। यह व्यापक नेटवर्क विशेष रूप से उत्तर-पूर्वी भारत के उन क्षेत्रों में कारगर साबित होगा, जहां वार्डविजर्ड़ की मौजूदगी सीमित रही है।

यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, Wardwizard Innovations & Mobility Limited ने कहा कि हम जॉय ई-बाईक के अनुभव को बेहतर बनाने, अपने पार्टनर्स को सहयोग प्रदान करने तथा नए मार्केट्स में विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्पीडफोर्स के साथ यह साझेदारी हमारे व्यापक सर्विस नेटवर्क का विस्तार करेगी, साथ ही हमारे प्रोडक्ट्स को बड़े मार्केट में दर्शाने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध करागी। इससे न सिर्फ हमारे प्रोडक्ट्स की पहुंच बल्कि इनकी बिक्री भी बढ़ेगी। इस साझेदारी के द्वारा हम उपभोक्ताओं को सहज एवं निर्बाण अनुभव प्रदान कर सकेंगे, हमारी आफ्टरसेल्स सेवाओं को मजबूत बना सकेंगे, साथ ही पर्यावरण के अनुकूल भविष्य के लिए प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए अपने मुख्य प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित भी कर सकेंगे। कपिल भिंडी, डायरेक्टर, स्पीडफोर्स ने कहा कि हमें खुशी है कि देश भर में ईवी सर्विस के विस्तार के द्वारा कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए हमें वार्डविजर्ड़ के साथ जुडऩे का मौका मिला है। वार्डविजर्ड़ ऐसे उत्कृष्ट ईवी प्रोडक्ट्स लेकर आता है, जो उपभोक्ताओं के लिए बेहद कारगर हैं। हम उन्हें सेल्स और ऑफ्टरसेल्स दोनों में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार हैं। हमें विश्वास है कि हमारा व्यापक नेटवर्क, डिजिटल टूल्स और कुशल ईवी टेकनिशियन जॉय ई-बाईक के उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर हरित कल के निर्माण में योगदान देंगे।’’ इन क्षेत्रों में स्पीडफोर्स की सशक्त मौजूदगी का लाभ उठाकर जॉय ई-बाईक अपनी पहुंच को विस्तार करेगा और साथ ही उपभोक्ताओं को सुविधाजनक सर्विस एवं उच्च गुणवत्ता की मेंटेनेन्स के साथ संतोषजनक सेवाएं प्रदान करेगा। ये संयुक्त प्रयास भारत के मोबिलिटी सेक्टर में पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देकर उद्योग जगत में उदाहरण स्थापित करेंगे, तथा स्वच्छ एवं अधिक स्थायी भविष्य की ओर महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH