बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। टीवीएस मोटर कंपनी (टीएमसी) ने आईओएन मोबिलिटी पीटीई लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने अपनी नियामक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। टीएमसी ने कहा कि उसकी सिंगापुर स्थित शाखा ने 1.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 15 करोड़) में आयन मोबिलिटी की पहचान की गई परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करके ऐसा कदम उठाने का निर्णय लिया है। टीवीएस मोटर (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड टीएमसी की सिंगापुर स्थित शाखा है। फाइलिंग में कहा गया है कि हिस्सेदारी आयन मोबिलिटी और आयन मोबिलिटी के प्रमोटर चैन लियांगहोंग जेम्स को बेची गई है। इस तरह की बिक्री के परिणामस्वरूप आयन मोबिलिटी पीटीई लिमिटेड, टीवीएस मोटर (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड और टीएमसी की सहयोगी कंपनी नहीं रही।
