Sunday, April 27, 2025 |
Home » Maruti Suzuki ने लगातार दूसरे वर्ष दर्ज की 2 मिलियन यूनिट की वार्षिक कुल बिक्री

Maruti Suzuki ने लगातार दूसरे वर्ष दर्ज की 2 मिलियन यूनिट की वार्षिक कुल बिक्री

by Business Remedies
0 comments
maruti suzuki
  • कंपनी ने 17.49 फीसदी बढ़कर दर्ज किया 332,585 इकाइयों का अब तक का उच्चतम वार्षिक निर्यात
  • कंपनी ने की 1,795,259 इकाइयों की अब तक की उच्चतम वार्षिक घरेलू बिक्री

नई दिल्ली। देश की सबसे प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने वाहनों की बिक्री के वार्षिक और मासिक आंकड़े जारी किए हैं। मार्च 2025 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कुल 192,984 इकाई बेची है। मार्च महीने में कुल बिक्री में 153,134 इकाइयों की घरेलू बिक्री, 6,882 इकाइयों की अन्य ओईएम को बिक्री और 32,968 इकाइयों का निर्यात दर्ज किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 2,234,266 इकाइयों की अपनी अब तक की उच्चतम कुल बिक्री दर्ज की। कुल बिक्री में 1,795,259 इकाइयों की अब तक की उच्चतम घरेलू बिक्री और 332,585 इकाइयों का अब तक का उच्चतम निर्यात शामिल है। वार्षिक आधार पर कंपनी ने निर्यात में 17.49 फीसदी और घरेलू स्तर पर बिक्री में 4.63 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH