जयपुर। फार्मास्यूटिकल उत्पाद की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी Sotac Pharmaceuticals Ltd ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 पहली छमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं। कंसोलिडेटेड बैलेंस शीट के अनुसार 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 51.70 करोड़ रुपए के राजस्व के मुकाबले 53.29 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। कंपनी ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 1.19 करोड़ रुपए के कर पश्चात शुद्ध लाभ के मुकाबले 1.76 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में 1.73 रुपए का ईपीएस अर्जित किया है।
यह करती है कंपनी: Sotac Pharmaceuticals Ltd. सोटेक समूह की कंपनी है और इसका इनकॉरपोरेशन वर्ष 2015 में हुआ था। कंपनी की स्थापना विभिन्न फार्मा कंपनियों में काम करने वाले अनुभवी पांच दोस्तों शरद पटेल, दिनेश कुमार गहलोत, बलदेव भाई, विशाल कुमार पटेल, चेतन कुमार पटेल ने बल्क टेबलेट, कैप्सूल, ओरल, लिक्विड, लोशन इत्यादि का वृहद स्तर पर निर्माण करने के लिए की थी। वर्ष 2017 में कंपनी की निर्माण गतिविधियां शुरू हुई। कंपनी विभिन्न फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनियों के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के आधार पर फार्मास्युटिकल्स उत्पादों का निर्माण करती है। इस आधार पर कंपनी वर्तमान में विभिन्न फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनियों को निर्माण सेवाएं प्रदान कर रही है। प्रवर्तकों के वृहद अनुभव के आधार पर कंपनी वर्ष दर वर्ष निर्माण गतिविधियों में नए आयाम स्थापित करती जा रही है। कंपनी की निर्माण इकाई की क्षमता 90 करोड़ टेबलेट्स प्रतिवर्ष व 14 करोड़ कैप्सूल्स प्रतिवर्ष की है। कंपनी ने स्वयं के करीब 70 मार्केटिंग प्रोडक्ट्स भी विकसित किए हैं। लेकिन कंपनी को अपना अधिकांश व्यापार यानी कि लगभग 97 फ़ीसदी कारोबार कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग से प्राप्त हो रहा है। वर्ष 2020 में कंपनी ने सोटेक हेल्थ केयर के नाम से सब्सिडियरी कंपनी की स्थापना की थी। इस कंपनी में प्रवर्तकों की करीब 71 फीसदी हिस्सेदारी है। इस कंपनी में हाई वैल्यू व अधिक मार्जिन वाली एंटीबायोटिक्स बीटालैकट्म दवाइयों का निर्माण होता है। कंपनी ने रिसर्च एवं डेवलपमेंट गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए सब्सिडियरी कंपनी सोटेक रिसर्च की स्थापना की है। इसके साथ ही कंपनी ने अमेरिका की एक बड़ी फार्मा कंपनी के लिए निर्माण सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सोटेक लाइफ साइंसेज नाम से सब्सिडियरी कंपनी की स्थापना की है।
