Sunday, October 13, 2024 |
Home Tourism राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन आज से, डिप्टी सीएम करेंगी उद्घाटन

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन आज से, डिप्टी सीएम करेंगी उद्घाटन

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) का चौथा संस्करण 13 से 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण आयोजन फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में होगा जिसमें केंद्रीय पर्यटन विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में शुक्रवार शाम कार्यक्रम का उद्घाटन होगा जिसमें डिप्टी सीएम दीया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसके बाद, 14 और 15 सितंबर को बिड़ला ऑडिटोरियम में मार्ट में 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा हेरिटेज होटल्स का प्रदर्शन किया जाएगा। मार्ट में बी2बी के साथ-साथ शाम 5 बजे से बी2सी बैठकें होंगी जिनमें आमजन भी हिस्सा लेकर अपने इवेंट के लिए होटल्स व सुविधाओं की जानकारी ले सकेंगे।  आयोजन में 1,300 खरीदारों और 7,000 से अधिक आगंतुकों की उपस्थिति की उम्मीद है। विभिन्न ट्रैवल प्लानर्स, टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, होटलियर्स, इवेंट प्लानर्स, वेडिंग प्लानर्स, मीटिंग , इंसेंटिव, कॉन्फरेन्सेस एंड  एग्जीबिशन (माइस) आर्गेनाइजर और टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स इस मार्ट में शामिल होंगे, जो विजिटर्स को राजस्थान के विभिन्न आकर्षणों और सुविधाओं से परिचित कराएंगे। मार्ट में शामिल होने जा रहे  प्रतिनिधि 16 सितंबर को राजस्थान फेम टूर के लिए रवाना होंगे।
गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गयी। वार्ता में शासन सचिव, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग रवि जैन,  पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक  राकेश शर्मा, एफएचटीआर के प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, जनरल सेक्रेटरी सीए वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने मंच साझा किया। रवि जैन ने कहा कि टूरिज़्म एक ‘वर्ड ऑफ़ माउथ’ इंडस्ट्री है। राजस्थान में देशी-विदेश पर्यटकों की नियमित आवाजाही रहती है। इस परिप्रेक्ष्य में, देश-विदेश से राजस्थान आने वाले व्यवसायियों, पर्यटकों और नियोक्ताओं को सुविधाएं प्रदान की जाए इसी दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, और आरडीटीएम में पर्यटन को बढ़ावा देने के सभी प्रयास साकार होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल के बाद से राजस्थान में घरेलू पर्यटन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जब पर्यटक राजस्थान आते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि राजस्थान केवल वीडियो में दिखाए गए पर्यटन तक सीमित नहीं है। वास्तव में पर्यटन के लिहाज से राजस्थान काफी समृद्ध है इसीलिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। यह केवल बाहरी पर्यटकों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को भी कई प्रकार से लाभ होता है। पर्यटकों के आगमन से राजस्थान में रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं।
एफएचटीआर के प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला ने बताया कि इस बार आरडीटीएम की थीम वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट तय की गई है। राजस्थान में टूरिज्म प्रमुख उद्योग है। आरडीटीएम में बी2बी और बी2सी मीटिंग्स के दौरान टूर ऑपरेटर्स और बायर्स व टूरिज्म सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स एक मंच पर आएंगे। मीट से प्रदेश का पर्यटन एक नए आयाम तक पहुंचेगा और पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही 16 सितंबर को राटो के सहयोग से फेम ट्यूर का आयोजन किया जाएगा। इसमें जयपुर से मंडावा, जोधपुर, पुष्कर, बूंदी, रणथम्भौर, कुंभलगढ़ का टूर  शामिल है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH