बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट ने गॉमे बर्गर्स के लाइनअप के रूप में नया ‘सिग्नेचर कलेक्शन’ पेश करने का एलान किया है। इस सिग्नेचर कलेक्शन का उद्देश्य मैकडॉनल्ड्स के आइकॉनिक मेन्यू में खास व्यंजन को जोड़ते हुए बढ़ते प्रीमियम सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना है। इसके माध्यम से क्विक सर्विस रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में क्वालिटी और फ्लेवर को लेकर नए मानक स्थापित किए जाएंगे। लॉन्च से ठीक पहले मैकडॉनल्ड्स ने ‘इमेजिंड इन एआई’ कैंपेन शुरू किया है, जिसका लक्ष्य एआई टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए ग्राहकों को एक आकर्षक अनुभव देना है, जहां वे ‘सिग्नेचर कलेक्शन’ को इमेजिन कर सकते हैं। इस कैंपेन के तहत यूजर्स से मिले इनपुट को एआई-जनरेटेड विजुअल्स के साथ मिलाकर ग्राहकों को ब्रांड के संग एक बेहतरीन अनुभव दिया जाएगा, साथ ही उन्हें सिग्नेचर कलेक्शन रिवार्ड कार्ड बेनिफिट पाने का मौका भी मिलेगा।
नए सिग्नेचर कलेक्शन की लॉन्चिंग के मौके पर मैकडॉनल्ड्स इंडिया- नॉर्थ एंड ईस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि हमने गॉमे बर्गर्स के सिग्नेचर कलेक्शन के लिए कुछ खास इनग्रेडिएंट्स को चुना है, जिससे बेहतरीन स्वाद का अनुभव होगा। हर बर्गर को खास अनुभव देने के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाएगा, जहां हर बाइट के साथ रोम-रोम खिल उठेगा। इस कलेक्शन के माध्यम से डाइनिंग एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई मिलेगी, जिसमें गॉमे की क्वालिटी और मैकडॉनल्ड्स के पसंदीदा फ्लेवर्स का साथ मिलेगा।’
सिग्नेचर कलेक्शन: क्वालिटी और स्वाद को लेकर मैकडॉनल्ड्स की प्रतिबद्धता : मैकडॉनल्ड्स ने बेहतरीन इनग्रेडिएंट्स, टॉपिंग्स और गॉमे पेटीज को साथ मिलाने के लिए कई प्रयास किए हैं, जिससे मैकडॉनल्ड्स के ग्राहकों को अनूठा स्वाद और बेहतरीन डाइनिंग एक्सपीरियंस मिलता है।
ग्रैंड चीज : यह वेज बर्गर दो प्रीमियम पेटीज : मोल्टेन चीज पैटी और स्वादिष्ट कॉर्न एवं चीज पैटी के साथ मिलेगा, जिसकी टॉपिंग स्मोकी रोस्टेड चिपोतले सॉस और चीज स्लाइस से की जाती है और साथ ही लेटस, रेड कैबेज, क्रिस्प गेरकिन और चीज स्लाइस से इसकी ड्रेसिंग की जाती है।
ग्रैंड चिकन : पोटैटो बन में जूसी और टेंडर चिकन पैटी के साथ मायो सॉसकी टॉपिंग और लेटस, रेड कैबेज, क्रिस्प गेरकिन और चीज स्लाइस की ड्रेसिंग का स्वाद मिलेगा।
मुंह में पानी ला देने वाले दो ऑप्शन: ग्रैड चीज (गॉमे वेज) और ग्रैंड चिकन (गॉमे नॉन वेज) को क्रमश: 225 रुपये और 229 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। नया सिग्नेचर कलेक्शन कभी भी और कहीं भी एक बेहतरीन मील है। किसी भी नजदीकी मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट पर जाकर या डिलीवरी (स्विगी, जोमैटो या मैजिक पिन), टेकअवे या ड्राइव थू्र के माध्यम से इनका आनंद लिया जा सकता है।