Tuesday, December 3, 2024 |
Home » जयपुर के 100 फीसदी उत्तरदाता सौर ऊर्जा के लिए अनुकूल मौसम पर सहमत

जयपुर के 100 फीसदी उत्तरदाता सौर ऊर्जा के लिए अनुकूल मौसम पर सहमत

ल्यूमिनस के सर्वेक्षण के अनुसार

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। जाने-माने ऊर्जा समाधान प्रदाता ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज ने जयपुर पर फोकस करते हुए हाल ही में किए गए सर्वेक्षण ‘सोलर स्पैक्ट्रम ऑफ न्यू इंडिया’ के परिणाम जारी किए हैं। यह सर्वेक्षण शहर में सोलर एनर्जी समाधानों के अडॉप्शन, अवधारणाओं एवं चुनौतियों से जुड़े पहलुओं पर रोशनी डालता है तथा सोलर एनर्जी के विकास में मौजूद अवसरों एवं बाधाओं से संबंधित रूझान दर्शाता है।
ये परिणाम जयपुर में सयोलन एनर्जी की क्षमता को दर्शाते हैं, जहां 100 फीसदी उत्तरदाताओं ने सहमति जताई कि शहर में सोलर रूफटॉप सिस्टम्स के लिए मौसम की परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके बावजूद सोलर अडॉप्शन बेहद कम है, केवल 10.29 फीसदी उत्तरदाताओं ने बताया कि उन्होंने सोलर रूफटॉप सिस्टम इंस्टॉल किए हैं, जबकि 89.71 फीसदी को इस टेक्नोलॉजी को अपनाना है।
मिस प्रीति बजाज, एमडी एवं सीईओ, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज ने इन परिणामों पर बात करते हुए कहा कि जयपुर में सोलर समाधानों के बारे में बढ़ती जागरुकता और मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के चलते सोलर एनर्जी के लिए अपार संभावनाएं हैं। हालांकि इंस्टॉलेशन की उंची लागत एवं कौशल में कमी के चलते शहर सोलर एनर्जी की पूर्ण क्षमता का लाभ उठाने में सक्षम नहीं है। ल्यूमिनस आधुनिक समाधानों, ओद्यौगिक साझेदारियों एवं कौशल विकास के माध्यम से स्थायी ऊर्जा के अडॉप्शन को ब?ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
सोलर एनर्जी समाधानों के बारे में जागरुकता बहुत अधिक है, 62.57 फीसदी उत्तरदाताओं ने इस बारे में अपनी जानकारी को उंची रेटिंग दी है। सोलर एनर्जी पर्यावरण के अनुकूल (79.43 फीसदी) और लम्बी अवधि में लागत प्रभावी (64 फीसदी) है, जो सोलर एनर्जी के फायदों पर सकारात्मक रूझानों को दर्शाता है।
हालांकि, यह सर्वेक्षण जयपुर में सोलर एनर्जी के अडॉप्शन में आने वाली चुनौतियों पर रोशनी डालता है। 80.56 फीसदी उपभोक्ताओं के अनुसार शुरूआती इंस्टॉलेशन मुख्य बाधा है, ये वे उपभोक्ता हैं जो पहले से सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर चुके हैं। सोलर एनर्जी समाधानों की सुलभता में सुधार आ रहा है, 46.86 फीसदी उत्तरदाताओं ने बताया कि सोलर पावर समाधानों की लोकप्रियता ब? रही है।
इस सर्वेक्षण ने सेक्टर में विशेष कौशल के महत्व को भी उजागर किया, 64.57 फीसदी उत्तरदाताओं ने सहमति जताई कि सोलर रूफटॉप सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए विशेषज्ञ जानकारी जरूरी है। उत्साहजनक तथ्य यह है कि 66.86 फीसदी उत्तरदाताओं का मानना है, कि शहर में सोलर एनर्जी को इंस्टॉल करने के लिए पर्याप्त कुशल श्रम मौजूद है। हालांकि 43.71 फीसदी के अनुसार सोलर इंडस्ट्री में करियर के अवसरों के बारे में जागरुकता की कमी बड़ी चुनौती है, ये आंकड़े क्षेत्र में जागरुकता एवं शिक्षा के महत्व पर जोर देते हैं।
कौशल की कमी को दूर करने के लिए 42.29 फीसदी उत्तरदाता इस सेक्टर में उद्योग जगत एवं शैक्षणिक संस्थानों के बीच साझेदारियों का सुझाव देते हैं, उनका मानना है कि साझेदारियों के द्वारा कुशल श्रम की मांग एवं आपूर्ति के बीच के अंतर को दूर किया जा सकता है।
सोलर अडॉपशन को बढ़ावा देने के लिए ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन के लिए फाइनैंसिंग के किफायती विकल्पों को बढ़ावा देना जारी रखे हुए है तथा देश भर में कौशल विकास प्रोग्रामों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
ल्यूमिनस ने लोगों, ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थानों, हाउसिंग सोसाइटिंयों तथा छोटे एवं मध्यम उद्योगों को स्वच्छ उर्जा हेतु कि?ायती सोलर फाइनैंसिंग विकल्प प्रदान करने के लिए एनबीएफसी जैसे इकोफाय और प्रमुख फिनटेक लेंडर क्रेडिट फेयर के साथ साझेदारी की है। अपने सीएसआर प्रोजेक्ट ‘सोलर पीवी इंस्टॉलेशन ट्रेनिंग’ के तहत ल्यूमिनस देश भर के पुरूषों एवं महिलाओं को अपस्किल कर रहा है। 400 घण्टे के इस कोर्स का उद्देश्य उद्योग-उन्मुख कौशल विकास के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को नौकरियों के लुभावने अवसर प्रदान करना है। यह हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक (बैंगलुरू), जम्मू, हरियाणा (कैथल), महाराष्ट्र (नागपुर) और सिक्किम (रंगपो) में सक्रिय है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवाओं को एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) की ओर से कौशल प्रमाणपत्र दिया जाता है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH