Sunday, November 16, 2025 |
Home » ऐश्वर्या कॉलेज में ‘टैलेंट हंट’ कार्यक्रम का शुभारंभ

ऐश्वर्या कॉलेज में ‘टैलेंट हंट’ कार्यक्रम का शुभारंभ

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज उदयपुर में 6 दिवसीय ‘टैलेंट हंट’ कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल धीरेंद्र नेे दीप प्रज्वलन कर प्रतिभा महोत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में असीम प्रतिभा और ऊर्जा छिपी होती है, जिसे ऐसे आयोजनों के माध्यम से सही दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि टैलेंट केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे व्यवहार, रचनात्मकता और आत्मविश्वास में झलकता है। हमें हर अवसर को सीखने और खुद को बेहतर बनाने के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को टीम भावना, अनुशासन और समर्पण के साथ जीवन में आगे बढऩे का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. सुरेश भट्ट ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी छिपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है और यह आत्मविश्वास तथा नेतृत्व गुणों को विकसित करने में सहायक है। कार्यक्रम में हर्षिल और विभव द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत ने पूरे वातावरण को सुरों से सराबोर कर दिया। पूरे सभागार में तालियों की गडग़ड़ाहट गूँज उठी। कॉलेज की छात्रा दिव्या लक्ष्मी जैन द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम प्रभारी शमील शेख ने टेलेंट हंट में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी।



You may also like

Leave a Comment