Sunday, November 16, 2025 |
Home » ISSA Award की जीत: PM Modi के Vision से Employees का भविष्य सुरक्षित

ISSA Award की जीत: PM Modi के Vision से Employees का भविष्य सुरक्षित

सोशल सिक्योरिटी में बेहतरीन काम के लिए भारत को ग्लोबल मान्यता — 19% से 63% तक कवरेज बढ़ोतरी और inclusive workforce की ओर कदम।

by Business Remedies
0 comments
Employees and officials at a ceremony celebrating India’s ISSA Award for social security achievements.

नई दिल्ली — भारत को सोशल सिक्योरिटी में बेहतरीन काम के लिए International Social Security Association (ISSA) Award मिलने पर इंडस्ट्री ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लंबी अवधि के विजन का प्रमाण बताया।

💬 Industry Voices:

  • डॉ. प्रीत दीप सिंह (अपना डॉट कॉम VP):
    “सोशल सिक्योरिटी को पहले अक्सर अनदेखा किया जाता था, लेकिन यह अवॉर्ड दिखाता है कि प्रधानमंत्री हर कर्मचारी के भविष्य के लिए सोचते हैं। यह उनके ‘अंत्योदय’ और गरीबों की भलाई के विजन से जुड़ा है।”

  • जयदीप केवलरमानी (TeamLease EdTech COO):
    “ISSA Award 2025 हमारे लिए गर्व का पल है। यह दर्शाता है कि भारत में श्रमिकों के लिए समावेशी और वैश्विक मानकों वाला विकास हो रहा है। 19% से 63% तक सोशल सिक्योरिटी कवरेज बढ़ना इसकी बड़ी उपलब्धि है।”

📊 Key Highlights:

  • अवॉर्ड हर तीन साल में दिया जाता है — इसे सोशल सिक्योरिटी का ओलंपिक पदक भी कहा जा सकता है।

  • यह भारत के वैश्विक कद और विश्वसनीयता का प्रतीक है।

  • करोड़ों श्रमिक अब सामाजिक सुरक्षा के दायरे में, जो समावेशी औद्योगिक विकास को दर्शाता है।

📍 Bottom Line:
ISSA अवॉर्ड भारत के सशक्त और समावेशी श्रमिक नीति का वैश्विक स्तर पर मान्यता प्रमाण है। यह दिखाता है कि विकसित भारत की राह पर कोई भी नागरिक पीछे न छूटे, और पीएम मोदी का विजन हर कर्मचारी के भविष्य को सुरक्षित बनाता है।



You may also like

Leave a Comment