जयपुर। Aadhar Housing Finance Limited जयपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना- अर्बन 2.0 (पीएमएवाय-यू 2.0) के माध्यम से घरों को खरीदना ज्यादा किफायती बनाने के लिये समर्पित है। सरकार की इस पहल पर जागरूकता बढ़ाने और उसके बाद बिना किसी परेशानी के होम लोन्स देने के मकसद से, यह हाउसिंग फाइनेंस कंपनी 12 से 15 दिसंबर, 2024 को अपने शाखा कार्यालय में स्पॉट सैंक्शन कैम्प का आयोजन कर रही है। स्पॉट सैंक्शन कैम्प से जयपुर में रहने वाले लोगों को फायदा होगा और साथ ही छोटे शहरों, जैसे कि बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, देवली, कोटपुतली, शाहपुरा, भीलवाड़ा और नागपुरआदि में रहने वाले लोग बड़े पैमाने पर लाभान्वित होंगे।
आधार राजस्थान में अपनी 54शाखाओं के विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। इनमें डीप इम्पैक्ट ब्रांचेस भी शामिल हैं, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में नागरिकों को आसानी से ऋण मुहैया कराना है। पीएमएवाय पहल से कंपनी को कम आय वाले वर्गों (EWS, LIG, और MIG) को किफायती हाउसिंग लोन्स देने में मदद मिलेगी। इससे उन परिवारों का जीवन बेहतर होगा, जिन्हें अपना पहला घर खरीदना है।
‘हर भारतीय को पक्का घर’ देने के अपने मिशन में, आधार पीएमएवाय उत्सव में पीएमएवाय-यू 2.0 के बारे में उन लोगों को शिक्षित करना चाहती है, जो पहली बार घर खरीद रहे हैं। यह कैम्प पात्रता के मानदण्डों पर गहन जानकारी प्रदान करेगा और अंतिम उपभोक्ता के लिये पीएमएवाय सब्सिडी लेने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा। इसके अलावा, कैम्प में संबद्ध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर लोगों को होम लोन की स्वीकृति के पत्र वहीं मिल जाएंगे। इस प्रकार घरखरीदने वाले लोग उनका मालिक बनने की दिशा में बिना किसी परेशानी केआगे बढ़ सकेंगे। आधार हाउसिंग फाइनेंस लि. के प्रबंध निदेशक एवं सीईओऋषिआनंदनेकहा, “हमारा मानना है कि सभी को घर मिलना चाहिये। घर का मालिक बनना दूर की कौड़ी न हो, बल्कि सभी के लिये पूरा होने वाला मकसद बन जाए, खासकर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिये। पीएमएवाय-यू 2.0 योजना का प्रमुख ऋण भागीदार होने के नाते हम चाहते हैं कि लोग और परिवार अपना घर पाने के लिये जरूरी संसाधनों से लैस हों। हमारे स्पॉट सैंक्शन कैम्प्स घर खरीदने की आकांक्षा रखने वाले लोगों को उनके सपनों का घर खरीदने की पूरी प्रक्रिया में आवश्यक मागदर्शन देंगे।”
पीएमएवाय-यू 2.0 भारत सरकार की एक दूरदर्शी पहल है, जो शहरों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और कम आय वाले समूहों (LIG) को किफायती तथा हर मौसम को सह सकने वाले पक्के घर देने पर केन्द्रित है। इससे उनका रहन-सहन बेहतर होगा। पीएमएवाय होम लोन्स लेने वाले ग्राहकों को 1.80 लाख रूपये तक की सब्सिडी मिल सकती है।