Thursday, January 16, 2025 |
Home » TransUnion CIBIL ने Bhavesh Jain को प्रबंध निदेशक और CEO नियुक्त किया

TransUnion CIBIL ने Bhavesh Jain को प्रबंध निदेशक और CEO नियुक्त किया

by Business Remedies
0 comments
TransUnion CIBIL appoints Bhavesh Jain as Managing Director and CEO

मुंबई, 13 दिसंबर 2024 – भारत की अग्रणी इनसाइट एवं इन्फॉर्मेशन कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल ने आज श्री भावेश जैन को प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। श्री जैन पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री राजेश कुमार के महत्वपूर्ण कार्य को जारी रखेंगे, जिन्होंने हाल ही में पांच साल के कार्यकाल के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसमें कोविड-19 और उसके बाद के कारोबार के लिए महत्वपूर्ण अवधि शामिल है।

श्री कुमार के निर्णय को मान्यता देते हुए, ट्रांसयूनियन सिबिल के चेयरमैन श्री वी अनंतरामन ने कहा: “राजेश ने वित्तीय सेवाओं में 32 साल के निरंतर करियर के बाद आगे बढ़ने और अपने और अपने परिवार के लिए कुछ समय निकालने के अपने निर्णय के बारे में बताया है। हम ट्रांसयूनियन सिबिल के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राजेश को धन्यवाद देते हैं और उनके निर्णय का सम्मान करते हैं और उसे स्वीकार करते हैं। उनके नेतृत्व में कंपनी ने काफी प्रगति की है, और हम उन्हें जीवन के अगले चरण में प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

ट्रांसयूनियन इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री टॉड स्किनर ने कहा, “भावेश एक शानदार लीडर हैं, जो भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए जुनूनी हैं। वह वित्तीय समावेशन और व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के लिए लाखों लोगों और वाणिज्यिक संस्थाओं के लिए ऋण तक स्थायी पहुंच को बढ़ावा देने में ट्रांसयूनियन सिबिल की महत्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान केंद्रित करते हैं।”

अपनी नियुक्ति पर श्री जैन ने कहा, “ट्रांसयूनियन सिबिल उपभोक्ताओं और व्यवसायों को सशक्त बनाने वाले समाधान प्रदान करने के लिए लगातार काम करता है। तेजी से डिजिटल होती दुनिया में, हम दोनों के बीच विश्वास को मजबूत करना चाहते हैं ताकि वे महान चीजें हासिल कर सकें। मैं ऐसी प्रतिभाशाली टीम का नेतृत्व करने और सभी के लाभ के लिए बाजार में पहले से किए गए महान काम को जारी रखने में सक्षम होने के लिए उत्साहित हूं।”



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH