जयपुर। राजस्थान प्रवासी एवं नेपाल के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं सीजी कॉर्प ग्लोबल के अध्यक्ष बिनोद के चौधरी ने कहा है कि उनका समूह विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों रियल एस्टेट, खाद्य और आतिथ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ाने के प्रयास कर रहा है और राजस्थान में और नया निवेश करने की उनकी योजना है। जयपुर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के अवसर पर “यूनीवार्ता” के साथ बातचीत में कहा कि वह आतिथ्य और खाद्य क्षेत्रों में अपनी व्यावसायिक गतिविधियों का विस्तार करना चाहते हैं। राजस्थान में अपने परिवार की जड़ों को याद करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि हालांकि उन्होंने नेपाल में रहकर ही विश्व भर में इतना इतना कर पाये और यहां तक पहुंचे हैं, इसका श्रेय तो वह नेपाल को ही देंगे लेकिन हिन्दुस्तान तेजी से आगे बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपनी अलग पहचान बनाई हैं,राजस्थान ने भी अपनी पहचान बनाई हैं और सारी दूनिया के लोग भारत में निवेश करने चाहते हैं ऐसे में क्योंकि हम मूल रुप से राजस्थान के हैं तो राजस्थानी प्रवासी लोग तो राजस्थान में निवेश के लिए आगे आ रहें है और उनका हक भी हैं।
राइजिंग राजस्थान समिट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हर साल दस दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस के रुप में मनाये जाने के सवाल पर श्री बिनोद चौधरी ने कहा कि बहुत खुशी की बात हैं और मनाया भी जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वे प्रवासी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे और राजस्थान भारत का सबसे सम्पन्न राज्य बने, यह ही हमारी शुभकामनाएं हैं।
सीजी कॉर्प ग्लोबल के प्रबंध निदेशक वरुण चौधरी ने कहा कि कंपनी राजस्थान की नई औद्योगिक नीति का अध्ययन कर रही है और राज्य में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा, “हमने राजस्थान में निवेश किया है। हमने यहां मेगा फूड पार्क में विश्व प्रसिद्ध वाई वाई नूडल्स के निर्माण के लिए एक कारखाना लगाया है। निर्यात को ध्यान में रखते हुए हमने एक सब्जी निर्जलीकरण संयंत्र भी स्थापित किया है। यहाँ जमे हुए खाद्य पदार्थों की अपार संभावनाए हैं। हम यहाँ रियल एस्टेट परियोजनाओं में काम कर रहे हैं। हम जिंस और कृषि क्षेत्रों में परियोजनाओं की योजना बना रहे हैं। जितने अवसर आयेंगे उन पर काम करने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने राइजिंग राजस्थान समिट के इतने भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक इतना बड़ा आयोजन है जिसमें विश्व भर के काफी सारे देशों के लोग आये तथा एक सकारात्मक दृष्टिकोण बना और जिस जिस सिद्धत एवं मेहनत के साथ पूरे प्रदेश के हर विभाग ने इसमें भाग लिया, इससे जो कहा जाता है कि ‘अतिथि देवो भव’ यहां देखने को मिला हैं। उन्होंने कहा कि हम विकसित राजस्थान, विकसित भारत के साथ खड़े हैं।