Monday, April 21, 2025 |
Home » जिगली जयपुर में लाया पैट केयर सर्विसेज, पैट्स को अनुकूल माहौल में मिलेगी देखभाल

जिगली जयपुर में लाया पैट केयर सर्विसेज, पैट्स को अनुकूल माहौल में मिलेगी देखभाल

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। भारत का पहला टेक-इनेबल्ड ओमनीचैनल पैट केयर ब्राण्ड जिगली (कोस्मो फस्र्ट लिमिटेड का पैट केयर बिजनेस) अधिक से अधिक पैट्स (पालतु पशुओं) और उनके पैरेंट्स तक पहुंचने तथा उन्हें पैट केयर का समग्र अनुभव प्रदान करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। देश के मुख्य शहरों में पैट पैरेंट्स को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए जिगली जयपुर के वैशाली नगर एक्सपीरिएंस सेंटर में वैट केयर सर्विसेज लेकर आया है। इससे देश भर में किफायती पैट केयर सुविधाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
देश भर में बढ़ती डिस्पोजेबल आय, पैट्स (पालतु पशुओं) के प्रति बदलते व्यवहार और उनकी बढ़ती स्वीकार्यता, गतिशील जीवनशैली, पैट्स के स्वास्थ्य एवं कल्याण के बारे में बढ़ती जागरुकता के चलते पैट्स की संख्या 20 मिलियन के आंकड़े को पार कर गई है। हालांकि इस बढ़ती संख्या के बावजूद, देश भर में 70 फीसदी पैट्स ऐसे हैं जिनके लिए आज भी वैटेरीनेरी केयर उपलब्ध नहीं है। इनमें से मात्र 10 फीसदी पैट्स को ही निवारक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाती हैं। इसके अलावा देश में एमरजेन्सी वैट सेवाओं की भी कमी है जिसके चलते पालतु पशुओं का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें एमरजेन्सी देखभाल भी नहीं मिल पाती।
इन सब स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए पैट पैरेंट्स को उनके पालतु पशुओं के लिए तुरंत मेडिकल केयर उपलब्ध कराने के प्रयास में जिगली अपने एक्सपीरिएंस सेंटरों में गुणवत्तापूर्ण वैट सर्विसेज ला रहा है, जो पैट पैरेंट्स को हर जरूरी वैटेरीनेरी सहयोग प्रदान करेंगी। इन सेवाओं में कन्सलटेशन, प्रीवेन्टिव केयर, डायग्नॉस्टिक्स और सर्जरी की सुविधाएं शामिल होंगी।
वैट केयर सर्विस के लॉन्च पर बात करते हुए डॉ नरेन्द्र कुमार कुमावत, वैटेरीनेरी कन्सलटेन्ट, जिगली जयपुर एक्सपीरिएंस सेंटर ने कहा कि जिगली में हमारा मानना है कि व्यापक पैट केयर, ग्रुमिंग और प्रोडक्ट्स के दायरे से कहीं बढक़र है। अपने एक्सपीरिएंस स्टोर में वैटेरीनेरी सेवाओं को लाकर हम ऐसे वन-स्टॉप डेस्टिनेशन का निर्माण कर रहे हैं, जहां पैट पैरेंट्स अपने पालतु पशुओं के लिए विशेषज्ञों के द्वारा मेडिकल केयर का लाभ उठा सकेंगे। हमारे कुशल वैटेरीनेरी चिकित्सकों की टीम पालतु पशुओं को अनुकूल माहौल में सहानुभूतिपूर्ण आधुनिक उपचार उपलब्ध कराती है। यह विस्तार पैट पैरेंट्स को बेहतर सेवाएं प्रदान कर पालतु पशुओं के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के हमारे मिशन का पूरा करने में योगदान देगा।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH