Friday, December 6, 2024 |
Home » Wardwizard Innovations & Mobility Limited ने भारत और विदेश में advanced EV charging infrastructure के विकास के लिए Ampvolts के साथ की साझेदारी

Wardwizard Innovations & Mobility Limited ने भारत और विदेश में advanced EV charging infrastructure के विकास के लिए Ampvolts के साथ की साझेदारी

by Business Remedies
0 comments
Wardwizard Innovations & Mobility Limited

वड़ोदरा, 25 नवम्बर, 2024: ब्राण्ड्स जॉय ई-बाईक’ और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने एम्पवोल्ट्स लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, एम्पवोल्ट्स प्रमुख ईवी चार्जिंग स्टेशन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदाता है, जिसे पहले क्वेस्ट सॉफ्टेक (इंडिया) लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। इस साझेदारी का उद्देश्य दोनों कंपनियों की क्षमता का उपयोग कर भारत एवं दुनिया भर में ईवी चार्जिंग के मजबूत ढांचे का निर्माण करना और हरित परिवहन समाधानों को बढ़ावा देना है।

इस साझेदारी के तहत वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड मुख्य परियेजनाओं के फ्रंट-एंड पार्टनर के रूप में ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए लोकेशनों को पहचानने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कंपनी ज़रूरी संसाधानों जैसे फाइनैंशियल सपोर्ट को सुनिश्चित कर व्यापक ईवी सिस्टम के विकास को बढ़ावा देगी।

इस साझेदारी के तहत एम्पवोल्ट्स लिमिटेड, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड को इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए आधुनिक उपकरण जैसे चार्जर और ज़रूरी हार्डवेयर आदि उपलबध कराएगी। वे पेमेंट गेटवे एवं ऑनलाईन मॉनिटरिंग सिस्टम को सुगम बनाने के लिए कस्टमाइज़्ड सीएमएस सॉफ्टवेयर समाधान भी उपलबध कराएंगे। कंपनी अपनी बैटरी ऐज़ अ सर्विस पेशकश को वार्डविज़र्ड के बी2बी क्लाइंट्स तक पहुंचाएगी और उनके कारोबार संचालन को सुगम बनाने के लिए आधुनिक एवं व्यापक समाधान प्रदान करेगी।

इस साझेदारी पर बात करते हुए श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, ‘‘यह साझेदारी सशक्त एवं स्थायी ईवी सिस्टम के निर्माण के हमारे मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कस्टमाइज़्ड चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर समाधानों के विकास में एम्पवोल्ट्स की विशेषज्ञता का उपयोग कर हम उपभोक्ताओं को चार्जिंग के भरोसेमंद एवं प्रभावी विकल्प उपलब्ध करा सकेंगे, इससे उनका ईवी अनुभव बेहतर होगा। एम्पवोल्ट्स के सथ मिलकर हम ऐसे समाधानों के द्वारा हरित परिवहन की दिशा में बदलाव को गति प्रदान करना चाहते हैं, जो लोगों एवं कारोबारों को आत्मविश्वास के साथ इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में सक्षम बनाए।’

इसी तरह श्री विपुल चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर, एम्पवोल्ट्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो हरित परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में वार्डविज़र्ड की विशेषज्ञता और बाज़ार में उनकी मौजूदगी हमारी पहुंच एवं प्रभाव को बढ़ाने में कारगर साबित होगी। अपनी आधुनिक तकनीकों एवं मूल्य प्रस्तावों तथा परिवहन के बारे में उनकी समझ एवं उनके सशक्त उपभोक्ता आधार का उपयोग कर, हम ऐसे चार्जिंग उपकरण और सॉफ्टवेयर समाधान उपलब्ध कराएंगे, जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान कर सकें।’

यह साझेदारी स्थायी भविष्य के निर्माण, इनोवेशन को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH