Saturday, January 18, 2025 |
Home » यंग इंडियंस (वाईआई) कोटा चैप्टर ने नए पदाधिकारियों की घोषणा

यंग इंडियंस (वाईआई) कोटा चैप्टर ने नए पदाधिकारियों की घोषणा

ध्रुवी अग्रवाल को यंग इंडियन कोटा चैप्टर की अध्यक्षा और साक्षी जैन को सह अध्यक्षा मनोनीत किया

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/कोटा। यंग इंडियन्स (वाईआई) का कोटा चैप्टर जो कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का एक अभिन्न अंग है, ने वर्ष 2025 के लिए अपने नए पदाधिकारियों की आज घोषणा की, जो चैप्टर की गतिविधियों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। बैठक में ध्रुवी अग्रवाल को यंग इंडियन कोटा चैप्टर की अध्यक्षा और साक्षी जैन को सह अध्यक्षा मनोनीत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए, जैन और अग्रवाल ने कोटा चैप्टर के समावेशी विकास से संबंधित अपने विचार साझा किये।
पूर्व में ध्रुवी अग्रवाल वर्ष 2024 में यंग इंडियन्स (वाईआई) कोटा चैप्टर के सह-अध्यक्षा के रूप में कार्यरत थी। फर्नमिल की दूरदर्शी क्रिएटिव डायरेक्टर ध्रुवी अग्रवाल, फर्नीचर डिजाइन की दुनिया में कलात्मक प्रतिभा और व्यावसायिक कौशल का एक गतिशील मिश्रण लाती हैं। स्थानों को संरक्षित अभयारण्यों में बदलने के जुनून के साथ, सुश्री ध्रुवी ने खुद को उद्योग में एक अग्रणी शक्ति के रूप में स्थापित किया है।
उनकी यात्रा डिजाइन में स्नातक की डिग्री के साथ शुरू हुई, जहाँ उन्होंने स्थानिक एस्थेटिक्स और कार्यक्षमता में अपने कौशल को निखारा। वैश्विक डिजाइन रुझानों से प्रेरणा लेते हुए, वह फर्नमिल की रचनाओं में नवीनता और परंपरा को सहजता से एकीकृत करती है। वह वर्ष 2023 में यंग इंडियंस में शामिल हुईं और शामिल होने के बाद से कार्यकारी समिति का हिस्सा हैं। उन्होंने मासूम वर्टिकल चैप्टर के तहत काम किया है और वर्ष के दौरान कोटा क्षेत्र में सेफ और अनसेफ टच के बारे में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
साक्षी जैन वर्ष 2021 से यंग इंडियंस की सक्रिय सदस्य रही हैं और शामिल होने के बाद से ही कार्यकारी समिति का हिस्सा हैं। उन्होंने कोटा चैप्टर के चैप्टर मेंबरशिप वर्टिकल की 2024 में सह अध्यक्ष रहते हुए भी काम किया सदस्यता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अध्यक्ष रहते हुए कोटा चैप्टर के युवा वर्टिकल के लिए काम किया।
साक्षी जैन, कपड़ा निर्माण इकाई रायसा की विजनरी सह संस्थापक और अपने पारिवारिक व्यवसाय यानी जैनको एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की प्रशासनिक प्रमुख भी हैं। वह पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (उदयपुर) से स्नातक हैं। उन्होंने पर्ल एकेडमी, जयपुर से फैशन रिटेल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है।
संजय अग्रवाल सीआईआई राजस्थान के वाईस चेयरमैन और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक एमडी और सीईओ यंग इंडियन्स (वाईआई) कोटा चैप्टर के वार्षिक अधिवेषन को सम्बोधित करते हुए बताया कि अपनी पूरी यात्रा के दौरान, मैं विवेक, जिम्मेदारी, ईमानदारी के अपने मूल्यों के प्रति सच्चा रहा हूँ। इन मूल्यों ने मेरे निर्णय लेने में मार्गदर्शन किया है, मुझे अपने हितधारकों के साथ विश्वास बनाने में मदद की है और एयू बैंक की सफलता में योगदान दिया है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH