बिजऩेस रेेमेडीज/जयपुर
भारतीय स्टेट बैंक ने उत्तर पश्चिम रेलवे , जयपुर के साथ कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज खातों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है। इस ज्ञापन के तहत अब उत्तर पश्चिम रेलवे के करीब 40,000 कर्मचारियों को एसबीआई के रेलवे सैलरी पैकेज खाते का लाभ लेने का अवसर मिलेगा।
इस समझौते से उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों को सैलरी पैकेज के रूप में दी जाने वाली कई विशिष्ट सुविधाओं जैसे कि निशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना और जीवन बीमा कवरेज, बिना ज्वाइनिंग फीस के क्रेडिट कार्ड, रियायती चिकित्सा बीमा टॉप-अप और ऋण पर आकर्षक ऑफर इत्यादि का लाभ मिलेगा।
इस एमओयू पर सुश्री गीतिका पांडे, प्रधान वित्तीय सलाहकार, हृङ्खक्र, जयपुर प्रदीप कुमार सिंह, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, हृङ्खक्र जयपुर और किशोर कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक , एसबीआई, एलएचओ, जयपुर ने अन्य उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर हृङ्खक्र जयपुर डिवीजन के डीआरएम विकास पुरवार एवं एसबीआई की ओर से संजीव उपाध्याय- उप महाप्रबंधक,बीएंडओ, जयपुर, लीना सिंह- क्षेत्रीय प्रबंधक, रितेश प्रसाद, एजीएम तथा मुकेश कुमार-एजीएम (क्रष्टङ्खरू), एलएचओ के साथ अन्य अधिकारिगण भी उपस्थित रहे।
एसबीआई, राज्य सरकार, केंद्र सरकार, क्कस् और कॉरपोरेट्स के कर्मचारियों को उनकी बैंकिंग जरूरतों के अनुरूप सैलरी पैकेज खाते की सुविधा प्रदान करता है। गीतिका पांडे ने भारतीय स्टेट बैंक और उत्तर पश्चिम रेलवे की टीम को रेलवे कर्मचारियों के लिए कस्टमाईज़्ड सैलरी पैकेज तैयार करने के लिए बधाई दी। किशोर कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक, एसबीआई, एलएचओ, जयपुर ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ यह समझौता भारतीय रेलवे के करीब 40,000 कर्मचारियों की वित्तीय आवश्यकता को पूरा करेगा एवं वेतन खातों से जुड़े लाभों को भी प्रदान करेगा।