Tuesday, January 14, 2025 |
Home » अप्रैल-सितंबर छमाही में रियल एस्टेट कंपनियों ने बेची 71,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टीज

अप्रैल-सितंबर छमाही में रियल एस्टेट कंपनियों ने बेची 71,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टीज

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/नई दिल्ली। भारत की 26 प्रमुख लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान 71,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रॉपर्टीज बेची हैं। इनमें गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सबसे अधिक सेल्स बुकिंग दर्ज की है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी से संकलित आंकड़ों के अनुसार 26 प्रमुख लिस्टेड रियल्टी कंपनियों ने 2024-25 की अप्रैल-सितंबर छमाही के दौरान 71,219 करोड़ रुपये की कुल बिक्री बुकिंग दर्ज की। बिक्री बुकिंग का बड़ा हिस्सा रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज से आया।
बिक्री बुकिंग के मामले में गोदरेज प्रॉपर्टीज चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 13,835 करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बनकर उभरी। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 7,288 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी। लोढ़ा ब्रांड के तहत प्रॉपर्टीज बेचने वाली मुंबई की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान 8,320 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल्टी फर्म डीएलएफ लिमिटेड ने 7,094 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टीज बेची। इसके बाद बेंगलुरु की प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 7,052 करोड़ रुपये और दिल्ली-एनसीआर की सिग्नेचर ग्लोबल ने 5,900 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टीज बेची। इसके बाद Ma& Estates (4,100 करोड़ रुपये), बेंगलुरु की Sobha Ltd (3,188.5 करोड़ रुपये) और Brigade Enterprises (2,906.6 करोड़ रुपये) का नंबर रहा। मुंबई की कंपनी ओबेरॉय रियल्टी ने 2,509.45 करोड़ रुपये और पूर्वांकरा ने 2,459 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH