Tuesday, January 14, 2025 |
Home » देश में खनन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा विश्व का पहला जिंक पार्क: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

देश में खनन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा विश्व का पहला जिंक पार्क: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान के सीएम ने की वेदांता हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विश्व के पहले जिंक पार्क की घोषणा

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक वेदांता की हिन्दुस्तान जिंक ने राजस्थान में दुनिया के पहले औद्योगिक जिंक पार्क के योजना की ऐतिहासिक घोषणा की। प्रदेश के औद्योगिक भविष्य में इस महत्वपूर्ण क्षण के अवसर पर भारत के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, और वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपस्थित थे।
वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने वेदांता के राजस्थान में जिंक, ऑयल एण्ड गैस तथा रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्रों में 1 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश में जिंक पार्क को महत्वपूर्ण बताया। महत्वाकांक्षी गैर-लाभकारी जिंक पार्क एक परिवर्तनकारी औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में कार्य करेगा, जो मेटल्स और मैन्युफैक्चरिंग में अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम दोनों उद्योगों को आगे बढ़ाएगा। समारोह के दौरान हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेबबार और हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा भी मौजूद थे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक पहल के महत्व को रेखांकित किया।
प्रस्तावित जिंक पार्क हिन्दुस्तान जिंक की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चित्तौडग़ढ़ के चंदेरिया में दुनिया का सबसे बड़ा जिंक-लेड स्मेल्टर और दरीबा और देबारी में श्रेष्ठ तकनीक से संचालित स्मेल्टर के पास होगा। इससे हजारों रोजगार का सृजन और विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, विकसित औद्योगिक भूमि, विश्वसनीय उपयोगिताएं, कच्चे माल की निरंतर आपूर्ति और प्रतिस्पर्धी लागत प्रदान करेगा, जिससे व्यवसाय निर्बाध रूप से अपना संचालन कर सकेंगे। पार्क पूर्ण रूप से रिन्यूएबल एनर्जी पर संचालित होगा, जो हिन्दुस्तान जिंक की सस्टेनेबिलिटी के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह बड़े उद्यमों से लेकर एमएसएमई और नये उद्यमियों के उद्योगों के लिए 5 करोड़ रुपये से कम के शुरुआती निवेश के साथ व्यापक मंच प्रदान करेगा, जो जिंक, लेड और सिल्वर तथा संबंधित सहउत्पाद की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की आवश्यकता की पूर्ति करेगा। इसके अतिरिक्त, पार्क सप्लायर्स, रॉमटेरियल, मेनटेंनेन्स सर्विस और इक्विपमेंट सप्लायर्स के लिए लागत प्रभावी और संसाधन-कुशल वातावरण प्रदान करेगा। जिंक पार्क नवाचार का केंद्र भी होगा, जिसमें हिन्दुस्तान जिंक के उत्कृष्टता केंद्र और अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं तक पहुंच होगी राजस्थान के मजबूत संस्थागत माहौल के समर्थन से, यह पार्क राज्य के विभिन्न नीतिगत लाभों तक पहुंच को सक्षम करेगा, जिससे घरेलू और वैश्विक बाजारों तक पहुंच संभव होगी।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH