Sunday, October 13, 2024 |
Home Metro City Special राज्य के खनिज क्षेत्र में आने वाला समय स्वर्णिम काल होगा: भगवती प्रसाद कलाल

राज्य के खनिज क्षेत्र में आने वाला समय स्वर्णिम काल होगा: भगवती प्रसाद कलाल

द्वितीय राजस्थान माइनिंग समिट का उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में हुआ आयोजन

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/उदयपुर। पीएचडीसीसीआई-राजस्थान चैप्टर और माइंस एंड मिनरल्स कमेटी द्वारा राजस्थान में खनन क्षेत्र के लिए विपणन, निर्यात और वित्तपोषण में नए रास्ते विषयक द्वितीय राजस्थान माइनिंग समिट का उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में सफल आयोजन किया गया। जिसमें पूरे भारत से आए प्रख्यात वक्ताओं ने अपने ज्ञान और दृष्टिकोण को साझा किया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राज्य सरकार माइनिंग सेक्टर के सतत् विकास के लिए कटिबद्ध है, इस सन्दर्भ में राजस्थान मिनरल पॉलिसी का ड्राफ्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है एवं क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों एवं जन प्रतिनिधियों की राय पॉलिसी में उचित समायोजन के लिए आमंत्रित की जा रही है। सरकार ने विगत वर्ष में रिकॉर्ड मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी के लिए राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों से प्रस्ताव मांगे एवं आवंटित खनिज ब्लॉकों के दोहन को गति प्रदान करने हेतु जयपुर में एक फेसिलिटेशन सेन्टर की स्थापना की है।
उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष एम.एल. लुनावत ने अपने संबोधन में खनन क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए सरकार से आग्रह किया कि इन पर उचित कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निराकरण करें, ताकि उद्यमियों के लिए खनन क्षेत्र करने का और अधिक अनुकूल वातावरण बन सके।
माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष ने जीरो वेस्ट माइनिंग पर जोर देते हुए राज्य से खनिज उत्पादों के आयात बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
फेडरेशन ऑफ माइनिंग एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के उपाध्यक्ष राजेंद्र हरलालका ने सरकार से खनन क्षेत्र में व्यापार सुगमता बढ़ाने एवं प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन राज्य में विकसित करने हेतु उपयुक्त नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। भारतीय खान ब्यूरो के खान नियंत्रक अभय अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा खनन क्षेत्र में नीति नवाचारों के बारे में जानकारी दी।
शिखर सम्मेलन को नेचुरल रिसोर्स कंसल्टिंग लिमिटेड, यूके के निदेशक सुदीप्तो मुखर्जी, एलएसआई इंजीनियरिंग एंड कंसल्टेंट्स के माइंस एंड मेटल्स डिवीजन के उपाध्यक्ष अर्नब मजूमदार, प्राइस वाटर हाउस कूपर्स के एसोसिएट निदेशक अभिनव सेनगुप्ता, ईसीजीसी लिमिटेड के शाखा प्रबंधक कल्पतरु बेहरा, कीरी ऑयलफील्ड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी ललित कुमार कीरी, एनएसआईसी के जोनल कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक प्रभात कुमार झा, रिसर्जेंट इंडिया के सहायक उपाध्यक्ष अभिषेक रूंगटा, पीएचडीसीसीआई के सस्टेनेबिलिटी केन्द्र के प्रमुख मिथिलेश कुमार ने भी संबोधित किया।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH