बिजनेस रेमेडीज़/कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग द्वारा बनाई गई वेबसाइट हाड़ौती टूरिज्म का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बटन दबाकर शुभारंभ किया एवं इस अवसर पर हाड़ौती के पर्यटक स्थलों के फोल्डर का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्परी से हाडौती के पर्यटन विकास की संपूर्ण कार्य योजना जिसमें पर्यटन क्षेत्र में वर्तमान में आ रही समस्याओं पर्यटन विकास से संबंधित सुझाव की संपूर्ण जानकारी मांगी। ओम बिरला ने कहा कि हाड़ौती के पर्यटन विकास में किसी भी प्रकार की अनदेखी सहन नहीं की जाएगी, सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा और हाड़ौती के पर्यटन को गति प्रदान की जाएगी। साथ ही जहां-जहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है उन्हें पूरा किया जाएगा एवं पर्यटन स्थलों का जीर्णोद्धार भी करवाया जाएगा।
फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि इस वेबसाइट में संपूर्ण हाड़ौती कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़ के ऐतिहासिक आध्यात्मिक हेरिटेज एडवेंचर पर्यटन स्थलों के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है। साथ ही वाटर स्पॉट टूरिज्म, नाइट टूरिज्म, स्पोर्ट टूरिज्म, विलेज टूरिज्म ,वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के बारे में हाड़ौती की प्रसिद्ध खाने पीने की वस्तुओं के बारे हाड़ौती में लगने वाले मेले महोत्सवों की जानकारी के बारे में हाड़ौती के समस्त होटल रिसोर्ट की जानकारी पर्यटन स्थलों पर पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्टेशन आवागमन की जानकारी इस वेबसाइट में उपलब्ध है। साथ ही भविष्य में आने वाले समय में जो पर्यटन से संबंधित विकास के कार्य होंगे उसकी भी संपूर्ण जानकारी इस वेबसाइट में होगी। जिसको पूरे विश्व में कहीं भी एक क्लिक पर हाड़ौती के पयर्टन के बारे मे जानकारी सभी को मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 13 से 15 सितंबर तक जयपुर में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में कोटा संभाग द्वारा भी पांडाल लगाया जा रहा है, जिसमें हाड़ौती के पर्यटन की समस्त जानकारी के लिए बनाए गए फोल्डर एवं स्मारिका का वितरण वहां आने वाले हर विजिटर ट्यूर ऑपरेटर्स को किया जाएगा जिससे हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार हो सके। अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि हमने पर्यटन के सभी बिंदुओं के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष से यह भी मांग की साप्ताहिक पैलेस ऑन व्हील जिसका ठहराव सवाई माधोपुर है, जो गुडला बूंदी होते हुए चित्तौड़ तक जाती है अगर उसका ठहराव गुडला से आकर कोटा और बूंदी में कर दिया जाए तो पैलेस ऑन व्हील में आने वाले पर्यटक कोटा बूंदी के पर्यटन स्थल भी देख सकेंगे। साथ ही जब तक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नहीं बने तब तक हाड़ौती के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान एयरपोर्ट पर 25 सीटर प्लेन चलाया जाए जो कोटा से जयपुर उदयपुर इंदौर दिल्ली मुंबई तक चले एवं हाड़ौती मे पर्यटन एक्सपो डोमेस्टिक फेयर की शुरुआत की जाए और इसे प्रतिवर्ष आयोजित किया जाए, जिसमें ट्यूर ऑपरेटरों एवं पर्यटकों को बुलाया जा सके। उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में पर्यटन से संबंधित उठाए गए बिंदुओं की जानकारी भी लोकसभा अध्यक्ष बिरला को दी
हाड़ौती पर्यटन विकास के लिए सुझाए गए प्रत्येक बिंदु धरातल पर उतारे जाएंगे : ओम बिरला
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग की वेबसाइट एवं हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के फोल्डर का विमोचन
55
previous post