Sunday, November 16, 2025 |
Home » PNB Credit Card ग्राहक यात्रा, शॉपिंग और Lifestyle में अनलॉक करें बड़ी त्योहारी बचत

PNB Credit Card ग्राहक यात्रा, शॉपिंग और Lifestyle में अनलॉक करें बड़ी त्योहारी बचत

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली सार्वजनिक क्षेत्र में भारत के अग्रणी बैंक, Punjab National Bank (PNB) ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 के लिए विशेष Credit Card ऑफर्स की एक विस्तृत श्रृंखला की घोषणा की है। इन ऑफर्स का उद्देश्य यात्रा, होटल, ई-कॉमर्स, जीवनशैली और फूड डिलीवरी जैसी श्रेणियों को कवर करते हुए त्योहारों के मौसम में ग्राहकों को अधिकतम लाभ प्रदान करना है।
PNB, Credit Card डिवीजन के महाप्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि हमें इन त्योहारी ऑफर्स को पेश करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारे ग्राहकों के लिए सबसे प्रासंगिक श्रेणियों में सार्थक बचत प्रदान करते हैं। चाहे वह त्योहारी खरीदारी हो, यात्रा बुकिंग हो या दैनिक आवश्यकताएँ, पीएनबी क्रेडिट कार्डधारक एक सहज और लाभदायक खर्च अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं।
प्रमुख ऑफर्स की झलक (त्योहारी सीजन: अक्टूबर-दिसंबर- 2025)
मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक्स (डेल, सैमसंग, सोनी, रियलमी, क्रोमा आदि) : 10 से 27.5 प्रतिशत तक की छूट (अधिकतम 25,000 तक)
घरेलू उड़ानें : 12-15 प्रतिशत की छूट (अधिकतम तक)
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें : 10 प्रतिशत की तत्काल छूट (अधिकतम 7,500 तक)
घरेलू होटल : 15-20 प्रतिशत की तत्काल छूट (अधिकतम 5,000 तक)
अंतरराष्ट्रीय होटल : 10-15 प्रतिशत की तत्काल छूट (अधिकतम 20,000 तक)
बस एवं कैब : 8-15 प्रतिशत की तत्काल छूट (अधिकतम 500 तक)
ई-कॉमर्स (फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, फस्र्टक्राई आदि) : फ्लैट 10 प्रतिशत की छूट (अधिकतम 1,250 तक) + बोनस बचत
ये ऑफर्स गोआईबिबो, EaseMyTrip, MakeMyTrip, Cleartrip, Flipkart, Myntra, Zomato , Paytm, फस्र्टक्राई, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और अन्य प्रमुख प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। ये त्योहारी ऑफर्स दिसंबर 2025 तक वैध हैं, और ग्राहक पीएनबी क्रेडिट कार्ड से लेन-देन करते समय इन सुविधाओं का लाभ,आसानी से उठा सकते हैं।



You may also like

Leave a Comment