Wednesday, January 15, 2025 |
Home » Larsen & Toubro E2E Networks में 21 फीसदी इक्विटी अधिग्रहण से पहले एक महीने में 78.32 फीसदी भागा कंपनी का शेयर, भारी घालमेल का अंदेशा

Larsen & Toubro E2E Networks में 21 फीसदी इक्विटी अधिग्रहण से पहले एक महीने में 78.32 फीसदी भागा कंपनी का शेयर, भारी घालमेल का अंदेशा

by Business Remedies
0 comments
Larsen & Toubro E2E Networks

नई दिल्ली। E2E Networks ने भारतीय उद्यमों के लिए क्लाउड और एआई इनोवेशन में तेजी लाने के लिए Larsen & Toubro के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। पिछले 1 महीने में कंपनी का शेयर 78.32 फीसदी भाग चुका है। नई दिल्ली आधारित करीब 8824 करोड़ रुपए बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी ईटूई नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयर में भारी घालमेल का अंदेशा लग रहा है, क्योंकि मंगलवार को कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया था कि लार्सन ऐंड टुब्रो लिमिटेड ईटूई नेटवर्क्स लिमिटेड में 21 फीसदी इक्विटी अधिग्रहित करेगा। लेकिन बाजारों में यह सूचना आने से
1 महीने पहले ही कंपनी का शेयर 78.32 फीसदी भाग चुका है। 1 महीने पहले कंपनी का शेयर करीब 2930 रुपए पर कारोबार कर रहा था लेकिन यह बढ़कर 5236 रुपए हो चुका है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी के शेयर में घालमेल करने वाले को लार्सन ऐंड टुब्रो द्वारा ईटूई नेटवर्क्स में 21 फीसदी इक्विटी अधिग्रहित की बात पहले से ही पता हो, इसकी पूरी पूरी आशंका है। सेबी के नियमों के अनुसार यह इनसाइडर ट्रेडिंग का मामला हो सकता है। सेबी के लिए यह जांच का विषय होना चाहिए।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH