Wednesday, March 19, 2025 |
Home » जिला प्रभारी सचिव राजन विशाल ने कृषि विभाग की योजनाओं की क्रियान्विति का लिया जायजा

जिला प्रभारी सचिव राजन विशाल ने कृषि विभाग की योजनाओं की क्रियान्विति का लिया जायजा

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/भीलवाड़ा। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी तथा भीलवाड़ा जिला प्रभारी सचिव राजन विशाल ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान किसानहितैषी योजनाओं का धरातल पर निरीक्षण कर क्रियान्विति का जायजा लिया और क्रियान्विति की गति बढाने के निर्देश दिए।
राजन विशाल ने भीलवाड़ा के कृषि विज्ञान केन्द्र की ईकाईयों क्रॉप केफेटेरिया मातृवृक्ष बगीचा-आँवला, बेर, अमरूद, नीम्बू, नर्सरी ईकाई, नेपियर घास, प्राकृतिक खेती, वर्मीकम्पोस्ट, डेयरी, बकरी पालन एवं मुर्गी पालन ईकाईयों का अवलोकन किया। उन्होने नवीन बीज की एसआरआर, मातृवृक्ष बगीचे से उत्पादित पौधों को किसानों तक पहुंचाने के तरीके, जिले में कृषि प्रदर्शनों व कास्टम हायरिंग सेन्टर द्वारा लाभान्वित किसानों की संख्या और प्राकृतिक व जैविक खेती के बारे में जानकरी ली। शासन सचिव के क्रय-विक्रय सहकारी समिति भीलवाड़ा एवं शर्मा बीज भण्डार पर आदान व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उर्वरक एवं बीज वितरण के आवश्यक निर्देश दिए, इसके पश्चात किसान सेवा केन्द्र गुरला पंचायत समिति, सुवाणा का निरीक्षण कर विभागिय अधिकरियों से क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही कृषि विभागीय योजनाओं की प्रक्रियात्मक जानकारी ली। उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समिति गुरला द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग सेन्टर का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि बाजार में प्रचलित किराए की दरों से कम से कम 10 प्रतिशत कम दर पर कृषि यंत्र कृषकों को किराये पर दिये जाये एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर की जानकरी ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करे। उनके द्वारा विभाग के सहयोग से संचालित कृषक उत्पादन संगठन किसान बाजार द्वारा उत्पादित उत्पादों का निरीक्षण कर संगठन द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। शासन सचिव ने कृषि उपज मण्डी, भीलवाडा के किसान भवन में किसानों के ठहरने की व्यवस्था एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया। किसान कलेवा योजना के भोजन की गुणवत्ता की जाँच की एवं भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए। कृषि उपज मण्डी में किसानों के जीन्स के साथ प्रवेश हेतु ई-नाम कूपन योजना तथा अनाज नीलामी का प्रायोगिक निरीक्षण कर अपने समक्ष बोली नीलामी का अवलोकन किया।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH