Tuesday, January 14, 2025 |
Home » जयपुर में स्टार्टअप्स और निवेशकों का लगा जमावड़ा

जयपुर में स्टार्टअप्स और निवेशकों का लगा जमावड़ा

इनोवहर का स्टार्टअप कॉन्क्लेव राजस्थान के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए बना मील का पत्थर

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। एक्सएलआर8एआर 2025 (XLR8AR 2025), राजस्थान का सबसे प्रतिष्ठित स्टार्टअप कॉन्क्लेव, इनोवहर द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम ने 300 से अधिक प्रमुख प्रतिभागियों को आकर्षित किया, जिनमें स्टार्टअप संस्थापक, निवेशक, बिजऩेस लीडर और इनोवेशन लैब प्रमुख शामिल थे। एक्सएलआर8एआर 2025 (XLR8AR 2025) ने राजस्थान के स्टार्टअप इकोसिस्टम में मौजूद असीम संभावनाओं को प्रदर्शित किया और साथ ही गो-टू-मार्केट (GTM) रणनीतियों, ब्रांडिंग, और निवेशक जुड़ाव में मौजूद प्रमुख चुनौतियों को संबोधित किया।
राजस्थान, जहां 1 लाख से अधिक स्टार्टअप सक्रिय हैं, भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। फिर भी, टियर 2 और टियर 3 शहरों के स्टार्टअप को सही मार्गदर्शन, पूंजी, और ब्रांड निर्माण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एक्सएलआर8एआर 2025 (XLR8AR 2025) इन चुनौतियों को हल करने के लिए एक समर्पित मंच के रूप में उभरा है।
इनोवहर की संस्थापक, डॉ. श्वेता चौधरी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि राजस्थान में स्टार्टअप प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें स्थानीय बाजार से परे विस्तार करने के लिए एक संरचित रोडमैप की आवश्यकता है। एक्सएलआर8एआर 2025 (XLR8AR 2025) का उद्देश्य स्टार्टअप्स को व्यावहारिक समाधान और एक जीवंत नेटवर्क प्रदान करना है, जिससे वे तेजी से विकास कर सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत में 300 से अधिक विशेष आमंत्रित प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें निवेशक, बिजऩेस लीडर, स्टार्टअप संस्थापक, और इनोवेशन लैब प्रमुख शामिल थे। निवेश पिचिंग सत्र कार्यक्रम में 60 स्टार्टअप्स ने अपने व्यवसायिक विचारों को निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया। ये स्टार्टअप मुख्य रूप से ष्ठ२ष्ट, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, और लाइफ टेक जैसे क्षेत्रों से थे। इन पिचिंग सत्रों में निवेशक स्टार्टअप्स के साथ गहराई से जुड़ सके और संभावित निवेश के अवसर तलाश सके।
इनोवहर के सह-संस्थापक दिग्विजय सिंह ने कहा, 2024 में स्थापित इनोवहर, राजस्थान का पहला GTM एवं ब्रांड-केंद्रित एक्सेलेरेटर है। इसे राजस्थान के प्रमुख HNIs एवं बिजऩेस हाउसेस का समर्थन प्राप्त है। पिछले एक वर्ष में, इनोवहर ने संरचित एक्सेलेरेशन प्रोग्राम, वेंचर बिल्डिंग, और रणनीतिक साझेदारियों के माध्यम से स्टार्टअप्स के लिए एक समृद्ध इकोसिस्टम बनाया है। इनोवहर, टियर 2 और टियर 3 शहरों के स्टार्टअप्स के लिए एक अग्रणी मंच बनकर उभरा है। यह स्टार्टअप्स को ब्रांडिंग, GTM रणनीति, और निवेशक संबंधों में मार्गदर्शन प्रदान करता है। मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ, इनोवहर ने विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप्स को सफलतापूर्वक स्केल किया है।
राजस्थान में हमेशा से उद्यमिता की एक समृद्ध परंपरा रही है, लेकिन आज के स्टार्टअप्स को सही दिशा, रणनीतिक सलाह और बड़े नेटवर्क की ज़रूरत है। एक्सएलआर8एआर ((XLR8AR) जैसे मंच इस कमी को दूर करने के लिए बनाए गए हैं, ताकि स्थानीय स्टार्टअप्स राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकें और सतत विकास की ओर अग्रसर हों।
एक्सएलआर8एआर 2025 ((XLR8AR 2025) की सफलता के बाद, इनोवहर फरवरी 2025 में अपना एक्सेलेरेटर कोहोर्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह कार्यक्रम स्टार्टअप्स को GTM रणनीति, ब्रांडिंग, और निवेशक जुड़ाव में व्यापक सहायता प्रदान करेगा। इच्छुक स्टार्टअप्स इनोवहर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
एक्सएलआर8एआर 2025 (XLR8AR 2025) के माध्यम से इनोवहर ने यह दिखाया है कि भारत के टियर 2 और टियर 3 शहरों में न केवल नवाचार की क्षमता है, बल्कि सही सहयोग, मार्गदर्शन और मंच मिलने पर ये स्टार्टअप्स वैश्विक स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकते हैं। राजस्थान, अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उद्यमशीलता की भावना के साथ, अब ‘विकसित भारत 2047’ के उस सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है, जहां हर शहर से नए विचार, नए व्यापार और नए अवसर उभर कर आएं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH