Saturday, January 18, 2025 |
Home » प्रदूषण की समस्या से निजात मिले, केंद्र व राज्य सरकारें इस दिशा में कार्य करें मोहन शर्मा

प्रदूषण की समस्या से निजात मिले, केंद्र व राज्य सरकारें इस दिशा में कार्य करें मोहन शर्मा

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। बालोतरा को हाल ही में जिला बनाया गया है। ऐसे में शहर में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं। उनका निदान होना चाहिए, जिससे नए बने जिलों को सही पहचान मिल सके। साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया में जो भी समस्याएं हैं। उन्हें दूर करना सरकार व रीको को जिम्मेदारी है। औद्योगिक क्षेत्रों में सबसे बड़ी समस्या गंदे पानी की निकासी व प्रदूषण की है। शहर स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में बनी नालियों में पानी की निकासी नहीं है। इस कारण यह पानी सडक़ों पर ही फैलता रहता है। बारिश के सीजन में तो समस्या और गहरा जाती है। गंदे पानी के लिए औद्योगिक संगठन व सरकार मिलकर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ये प्रयास नाकाफी हैं। समस्या के निदान के लिए सरकार के स्तर पर एक वृहद योजना बनानी होगी, तभी इस समस्या से निजात मिल सकेगी।
आपने अपना व्यवसाय कब शुरू किया?
हमने अपना व्यवसाय 2001 में शुरू किया था। हम लोग कॉटन का कपड़ा बनाते हैं। तब से लेकर आज तक हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
क्या गरीबों को कोई राहत राहत
प्रदान की जाती है?
समाज के कार्यक्रमों में सहभागिता
रहती है।
क्या आपको प्रतिस्पद्र्धा के समय कोई कठिनाई महसूस होती है?
सामान्य बने रहते हैं। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती।
आने वाले समय में आप अपने व्यवसाय को कहां तक बढ़ाना चाहते हैं?
– इस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहते हैं। इसके अलावा स्टाफ को भी हमेशा कार्य के लिए मोटिवेट करते रहते हैं।
आप अपना आदर्श किसे मानते हैं?
– मैं अपनी माताजी को अपना आदर्श मानता हूं। माताजी ही व्यवसाय में अच्छा कार्य करने की प्ररेणा देती हैं।
क्या आप किसी सामाजिक संगठन
से जुड़े हुए हैं?
– जैन समाज का ट्रस्ट है। श्री जैन केसरिया नाथ खतरगच्छ मंदिर ट्रस्ट बालोतरा का ट्रस्टी हूं।
युवाओं को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए आप क्या सुझाव देंगे?
– युवा सप्ताह में कम से कम 70 घंटे काम करें। कड़ी मेहनत करें। कड़ी मेहनत से ही आप आगे बढ़ पाएंगे।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार से आपकी क्या अपेक्षाएं?
– प्रदूषण की समस्या से निजात मिले। केंद्र व राज्य सरकार को मिलकर इस दिशा में कार्य करना चाहिए, जिससे व्यवसाय को सुचारू चलाने में मदद मिले।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH