Tuesday, January 14, 2025 |
Home » सितंबर छमाही में ‘Committed Cargo Care Limited’ का राजस्व 27.91 फीसदी बढ़कर हुआ 82.43 करोड़ रुपए

सितंबर छमाही में ‘Committed Cargo Care Limited’ का राजस्व 27.91 फीसदी बढ़कर हुआ 82.43 करोड़ रुपए

by Business Remedies
0 comments
Committed Cargo Care Limited

नई दिल्ली। नई दिल्ली आधारित ‘कमिटेड कार्गो केयर लिमिटेड’ ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं। 30 सितंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 64.44 करोड़ रुपए के राजस्व के मुकाबले 27.91 फीसदी अधिक 82.43 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। इसी प्रकार कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 2.61 करोड़ रुपए के कर पश्चात शुद्ध लाभ के मुकाबले 16.85 फीसदी अधिक 3.05 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

यह करती है कंपनी: वर्ष 1998 में कंपनी का इनकॉरपोरेशन हुआ था। कमिटेड कार्गो केयर लिमिटेड एक थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स प्रदाता कंपनी है जो आयात और निर्यात कार्गो को संभालने में माहिर है और एकीकृत सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी कार्गो प्रबंधन समाधान, ऑर्डर प्रबंधन, अंतर्राष्ट्रीय माल प्रबंधन, सीमा शुल्क और सीमा पार आवाजाही, भारी और अति-आयामी कार्गो आवाजाही आदि जैसी एकीकृत लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करती है।

कमिटेड कार्गो केयर का ग्राहक आधार देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से आता है, जिसमें ऑटोमोटिव और भारी इंजीनियरिंग, दूरसंचार, खाद्य और कृषि, फास्ट-मूविंग उपभोक्ता सामान (एफएमसीजी), पेंट, हस्तशिल्प, ई-कॉमर्स उत्पाद, परिधान, फार्मा और डेयरी जैसे सेक्टर के ग्राहक शामिल हैं।
आदर्श वाक्य “ग्राहक गौरव” के साथ कंपनी का उद्देश्य भरोसेमंद और संपूर्ण विश्वव्यापी कार्गो आवाजाही समाधानों के लिए प्रतिष्ठा अर्जित करना और बनाए रखना है।

कंपनी ने क्लियरिंग हाउस एजेंट के रूप में अपना परिचालन शुरू किया। कमिटेड ग्रुप ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, लुधियाना और आगरा में अपना केंद्र स्थापित किए हैं और भारत और दुनिया भर में सहयोगी कार्यालयों का एक विश्वसनीय नेटवर्क स्थापित किया है और कंपनी FIATA, द एयर कार्गो एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ACAAI) और इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की एक मान्यता प्राप्त सदस्य भी है।
कंपनी का सुस्थापित नेटवर्क और ट्रैकिंग सॉफ़्टवेयर इसे ग्राहकों को तेज़ और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने में सक्षम बनाता है। इस प्रकार, सबसे सुविधाजनक और लागत प्रदान करने के उद्देश्य से पैकेजिंग, भंडारण, माल अग्रेषण, वाणिज्यिक खेपों के निर्यात और आयात कार्गो की सीमा शुल्क निकासी, राजनयिक और गैर-राजनयिक खेप, विशेष सेवाएं और कार्गो को अग्रेषित करने में सक्षम- दुनिया भर में किसी भी समय और कहीं भी हवाई, कूरियर, समुद्र और सड़क मार्ग से प्रभावी परिवहन विधि से कंपनी एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करने में सक्षम है।
कंपनी उद्योग में कुछ प्रमुख स्थानीय और वैश्विक कंपनियों के साथ सीधा कारोबार करती है। कंपनी इनमें से कुछ कंपनियों के साथ 20 वर्षों से अधिक समय से काम कर रही है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH