Friday, April 18, 2025 |
Home » Apex University की ओर से आयोजित भजन संध्या में मशहूर बॉलीवुड Play Back Singer सुदेश भोसले ने बहाई भक्तिरस की गंगा

Apex University की ओर से आयोजित भजन संध्या में मशहूर बॉलीवुड Play Back Singer सुदेश भोसले ने बहाई भक्तिरस की गंगा

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सुदेश भोसले ने ‘नवकार मंत्र’, हे राम हे राम.., अच्युतम केशवम राम नारायणम… सहित जब अपनी सुमधुर वाणी से भजनों को सुनाना शुरू किया तो सभी भक्त और श्रोतागण भक्ति रस में झूमने को मजबूर हो गए।
मौका था अपेक्स गु्रप व संजय शिक्षा समिति के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. सागरमल जूनीवाल की सातवी पुण्यतिथि पर Apex University की ओर से मानसरोवर स्थित अपेक्स कैम्पस में आयोजित भजन संध्या ‘एक स्मृति’ का। तयशुदा कार्यक्रम में शामिल होने आये मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सुदेश भोसले ने अपनी स्वर लहरी से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होनें दुनिया से जाने वाले… को सुनाकर श्रद्वांजलि देते हुए भक्ति संगीत की सरिता बहायी।
सुदेश भोसले ने सुख के सब साथी.., ज्योत से ज्योत जगाते चलो.., जग में सुंदर है दो नाम.., श्याम तेरी बंसी.., तेरा मन दर्पण कहलाये.., जैसे भजन गाकर अपनी सुमधुर भजन गायकी की सौंधी खुश्बू बिखेरकर उपस्थित हजारों दर्शकों के अंतस को महकाया। इसके बाद तू प्यार का सागर हैज्,एक दिन बिक जाएगा.., ज़िंदगी कैसी है पहेली.., जीना यहाँ मरना यहाँ.., कहीं दूर जब दिन ढल जाए.., वो शाम कुछ अज़ीब थी, सागर किनारे दिल ये पुकारे जैसे एक से एक बेहतरीन गानों को गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया। गाने के साथ सुदेश भोसले ने चिर-परिचित आवाज में अमिताभ बच्चन सहित अन्य कलाकारों एवं मशहूर गायकों की मिमिक्री कर दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया। कऱीब दो घंटे की उनकी परफॉर्मेंस के दौरान श्रोता टस से मस नहीं हुए और अपेक्स कैम्पस का सारा प्रांगण तालियों की गडग़ड़ाहट से गँूजता रहा।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ शिक्षाविद् स्वर्गीय डॉ. सागरमल जूूनीवाल के चित्र के समक्ष उनकी धर्मपत्नी निर्मला देवी जूनीवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से हुआ। डॉ. जूनीवाल के पौत्र Apex University के डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल ने उनकी जीवन यात्रा का वर्णन करते हुए बताया कि डॉ. जूनीवाल ने सन् 1965 में प्राथमिक विद्यालय खोलकर अपनी अथक शैक्षिक यात्रा की शुरूआत की जो कि आज Apex University के रूप में वटवृक्ष बनकर एकेडमिक, टैक्निकल एवं प्रोफेशनल एज्यूकेशन के अन्तर्गत आज देश को गुणवत्तायुक्त, विश्वस्तरीय तकनीकी एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान कर रही है। Apex University के चेयरपर्सन डॉ. रवि जूनीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। संजय शिक्षा समिति के सचिव मनोज जूनीवाल ने सुदेश भोसले को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH