Saturday, January 18, 2025 |
Home » Global Uncertainities और चुनौतियों के बीच भारतीय बाजार लॉंग टर्म में मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार : ASK Investment Managers

Global Uncertainities और चुनौतियों के बीच भारतीय बाजार लॉंग टर्म में मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार : ASK Investment Managers

by Business Remedies
0 comments
ASK Investment Managers

जयपुर, 17 अक्टूबर 2024 : ब्लैकस्टोन द्वारा समर्थित और देश के Leading Portfolio Management Services (PMS) House में शामिल, एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (ASK) भारत में लॉंग टर्म में ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर बेहद पॉजिटिव है। फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 24-26 के दौरान कॉर्पोरेट अर्निंग लगभग 15% सीएजीआर से बढ़ सकती है, जो आने वाले सालों में स्थिर ग्रोथ का संकेत है। वहीं एएसके का मानना है कि भारतीय बाजार चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना करने में सक्षम हैं।

 

जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान, एएसके की लीडरशिप ने भारतीय बाजारों में री-इन्‍वेस्‍टमेंट के पर्याप्त अवसरों की ओर इशारा किया। ऐसी स्थिति इसलिए बन रही है क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) सहित दुनियाभर के केंद्रीय बैंक अधिक उदार मॉनेटरी पॉलिसी की ओर बढ़ रहे हैं, और साथ ही भारत की ग्रोथ बहुत अधिक संरचनात्मक बनी हुई है।

 

एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के डिप्टी सीआईओ सुमित जैन ने कहा कि “भारत लगातार ग्रोथ के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। हालांकि वैश्विक स्‍तर पर अनिश्चितताएं कायम हैं, लेकिन भारती बाजारों ने चुनौतियों का सामना करने की अपनी क्षमता दिखाई है। वहीं, आरबीआई का न्यूट्रल रुख इन जटिलताओं से निपटने के लिए जरूरी सपोर्ट प्रदान कर रहा है। फूड इन्फ्लेशन या खाने पीने के सामानों की महंगाई में थोड़े समय के लिए उछाल को छोड़कर, भारत में महंगाई कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि मौजूदा अर्निंग मल्‍टीपल और वैल्यूएशन को बेहतर हो रहे मार्जिन और बेहतर कैपिटल एफिशिएंसी से समर्थन मिल रहा है। सभी स्टेकहोल्डर्स की बैलेंस शीट पहले की तुलना में काफी बेहतर है, इसलिए वैल्यूएशन के नजरिए से बीते समय के साथ तुलना करना सही बात नहीं हो सकती है”।

 

मैन्‍युफैक्‍चरिंग, इंजीनियरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी ट्रांजिशन, कंज्‍यूमर और हेल्‍थकेयर सर्विसेज जैसे सेक्टर लॉन्‍ग टर्म के लिए निवेश के अवसर प्रदान कर रहे हैं। इंडियन मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर, भारत के लिए मेक इन इंडिया और दुनिया के लिए मेक इन इंडिया को भुना रहा है। सप्लाई चेन में अपरोध एक ऐसा अवसर है, जिसमें ग्रोथ के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है। इसके अलावा, डेमोग्राफिक्स यानी जनसांख्यिकी में सुधार और इसके चलते कंजम्पशन पैटर्न, कंजम्पशन सेक्टर में बड़े अवसर पेश कर रहा है।

 

एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के डायरेक्टर और हेड ऑफ सेल्स एंड प्रोडक्ट, निमेश मेहता ने जयपुर और राजस्थान के तेजी से बढ़ रहे निवेशकों पर कंपनी के रणनीतिक फोकस के बारे में बात की। एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, जयपुर का म्यूचुअल फंड एयूएम 51,519 करोड़ रुपये हो गया है, जो भारत के कुल म्यूचुअल फंड एयूएम का 0.84 फीसदी है। इस तरह से इस शहर ने उत्तर भारत में एक प्रमुख फाइनेंशियल सेंटर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।

 

मेहता ने कहा कि “जयपुर के निवेशकों का ट्रेंड लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन का है, यानी ज्यादातर निवेशक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर फोकस कर रहे हैं। हमारे निवेश का सिद्धांत, सेकुलर ग्रोथ के अवसरों और मजबूत एग्जीक्यूशन वाले बिजनेस पर फोकस है, जो यहां मजबूती से लागू हुआ है। हम अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने और अपने बढ़ रहे कस्टमर बेस को उनकी जरूरतों के अनुसार उन्हें बेहतर निवेश के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए मजबूती से काम कर रहे हैं”।

 

राजस्थान और जयपुर एएसके के लिए मजबूत बाजार बने हुए हैं। राजस्थान का कुल म्यूचुअल फंड एयूएम 1.28 लाख करोड़ रुपये है। इसमें इक्विटी एमएफ एयूएम सितंबर 2024 तक 1.11 लाख करोड़ रुपये है। यहां जिससे यह म्यूचुअल फंड इक्विटी एयूएम के मामले में 10वां सबसे बड़ा राज्य बन गया है, जो म्यूचुअल फंड इक्विटी एयूएम पिछले 5 साल में 36% सीएजीआर से बढ़ा है। जून 2024 तक कुल 51.4 हजार करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड एयूएम के साथ अकेले जयपुर का योगदान राज्य के कुल म्यूचुअल फंड एयूएम में 45% है, जो पिछले 3 साल में 29% सीएजीआर की दर से बढ़ा है। जयपुर में एएसके के एसेट अंडर मैनेजमेंट ने इस ग्रोथ को पीछे छोड़ दिया है, और इसी अवधि के दौरान 33% सीएजीआर की दर से इसमें ग्रोथ हुई है।

 

आगे देखते हुए, एएसके उन सेक्टर पर फोकस कर रहा है, जो मल्टी-ईयर ग्रोथ का वादा करते हैं। इनमें मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमेशन, एनर्जी ट्रांजिशन और डिस्क्रेशनरी कंजम्पशन शामिल हैं। इन सभी सेक्टर में भारत के स्टेबल मैक्रोइकोनॉमिक और मजबूत कॉर्पोरेट फंडामेंटल के चलते निवेश अवसरों के बेहतर अवसर बन रहे हैं। एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स इन हाई-ग्रोथ वाले सेक्टर में अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH