बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। कोलकाता आधारित ‘Aesthetic Engineers Limited’ इंटीरियर डिजाइन सेवाओं के साथ फसाड प्रणालियों की डिजाइन, निर्माण और स्थापना करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा पूंजीगत खर्च आवश्यकताओं, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर १२ अगस्त को बंद होगा।
यह करती है कंपनी: 2003 में स्थापित, Aesthetic Engineers Limited इंटीरियर डिजाइन सेवाएं प्रदान करता है और फसाड प्रणालियों के डिजाइन, निर्माण और स्थापना में शामिल है। कंपनी आतिथ्य, आवासीय, वाणिज्यिक और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए वास्तुशिल्प फसाड, एल्यूमीनियम दरवाजे और खिड़कियों के साथ-साथ रेलिंग, सीढय़िों और ग्लासफाइबर प्रबलित कंक्रीट (जीएफआरसी) की डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण और स्थापना सेवा प्रदान करती है।
वित्तीय प्रदर्शन : वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने कुल राजस्व 13.74 करोड़ रुपए एवं 23.74 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल राजस्व 25.93 करोड़ रुपए एवं 45.12 लाख रुपए की कर पश्चात शुद्ध हानि, वित्त वर्ष 2023 में 40.35 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 1.25 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 60.79 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 5.02 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी का राजस्व एवं कर पश्चात शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2024 तक कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 8.28 फीसदी दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2024 तक कंपनी की कुल असेट्स 30.88 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 15.02 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 8.49 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 0.57 गुना का है।
IPO के संबंध में जानकारी: ‘Aesthetic Engineers Limited’ का IPO NSE Emerge Platform पर आज खुलकर 12 अगस्त 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 45,64,000 शेयर 55 से 58 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 26.47 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। कंपनी के आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 2000 शेयरों का है। IPO का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।