Monday, January 13, 2025 |
Home » उदयपुर में खुला मनभावन का पहला आउटलेट

उदयपुर में खुला मनभावन का पहला आउटलेट

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/उदयपुर। उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल में मशहूर शुद्ध वेजिटेरियन थाली ब्रांड मनभावन ने अपना पहला आउटलेट शुरू किया है। मॉल के दूसरे फ्लोर पर फूड कोर्ट के पास स्थित यह आउटलेट 68 लोगों के बैठने की सुविधा के साथ तैयार किया गया है। यहां का माहौल ऐसा है कि परिवार और दोस्त आराम से बैठकर स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकते हैं। मनभावन के आने से मॉल में खाने-पीने के विकल्प और भी बेहतर हो गए हैं। केएफसीए पिज्जा हट, मैकडॉनल्ड्स और सबवे जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ जुडक़र इस आउटलेट ने खाने के शौकीनों को और अधिक आकर्षित किया है। मॉल में मनोरंजन के लिए आईनॉक्स पीवीआर, एलईडी गेम ज़ोन और जस्ट जंपिन जैसी सुविधाएं भी हैं, जो इसे हर उम्र के लोगों के लिए एक खास जगह बनाती हैं। भूमिका ग्रुप के सीएमडी उद्धव पोद्दार ने इस मौके पर कहा कि हम मनभावन को अर्बन स्क्वायर मॉल में शामिल कर बेहद खुश हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH