Tuesday, January 14, 2025 |
Home » मानसरोवर के वीटी रोड पर हुआ तनिष्क के लार्ज शोरूम का भव्य उद्घाटन

मानसरोवर के वीटी रोड पर हुआ तनिष्क के लार्ज शोरूम का भव्य उद्घाटन

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। जयपुर के प्रमुख बाजारों में शुमार मानसरोवर के वीटी रोड पर टाटा समूह समर्थित तनिष्क के लार्ज शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुनीश चावला (मेगास्टोर चैनल हेड), चंदन पारीक (आरबीएम) मिस अनु (एबीएम), स्थानीय लोगों और ग्राहकों ने भाग लिया। यहां लॉन्च के एक्सक्लूसिव ऑफर 8 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध रहेंगे।
यह शोरूम आधुनिक डिजाइन और पारंपरिक भारतीय आभूषणों की अनूठी श्रृंखला के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।
यह शोरूम 7500 वर्ग फुट क्षेत्रफल में स्थापित है। इस शोरूम में तनिष्क की सभी स्वर्ण, चांदी और डायमंड ज्वेलरी विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध है। जयपुर में तनिष्क का यह चौथा फ्रेंचाइजी स्टोर है। इस मौके पर तनिष्क में 20 वर्षों से सेवाएं दे रहे
तनिष्क के मेगास्टोर चैनल हेड मुनीष चांवला ने बताया कि देश में ज्वेलरी उद्योग का आकार 5 लाख करोड़ रुपए सालाना का है। संगठित क्षेत्र की कंपनी के तौर पर टाइटन इडस्ट्रीज के तनिष्क ब्रांड ने ज्वेलरी उद्योग में विशेष स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी पेड और हॉलमार्क ज्वेलरी खरीदने के लिए तनिष्क लोगों का सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड है।
उन्होंने बताया कि कंपनी जल्द ही डायमंड की गुणवत्ता को परखने के लिए डीबियर्स की मदद से तीन मशीनें स्थापित कर रही है। इससे ग्राहकों को तनिष्क शोरूम पर ही डायमंड की गुणवत्ता जांचने में आसानी होगी। चांवला ने बताया कि कंपनी के लिए राजस्थान प्रमुख बाजार है और यहां कंपनी के 14 शोरूम हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी शादी के सीजन को देखते हुए तनिष्क शोरूम पर विशेष डिजाइन की ज्वेलरी उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही कंपनी युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए विशेष ज्वेलरी उपलब्ध करवा रही है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH