Saturday, January 18, 2025 |
Home » एमएसएमई कॉन्क्लेव में प्रदेश से 7 हजार उद्यमी लेंगे भाग 

एमएसएमई कॉन्क्लेव में प्रदेश से 7 हजार उद्यमी लेंगे भाग 

जयपुर के पंजीकृत प्रतिभागियों को 9 और 10 दिसंबर को जारी होंगे एंट्री पास 

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी निवेश शिखर सम्मेलन ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024’ के अंतर्गत 11 दिसंबर को आयोजित एमएसएमई कॉन्क्लेव में 7 हजार से अधिक की संख्या में उद्यमी और यंग एंटरप्रेन्योर्स भाग लेंगे। ये जानकारी एमएसएमई कॉन्क्लेव के संयोजक महेंद्र मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव की तैयारियों के सिलसिले में आज उद्योग विभाग में इसकी समीक्षा बैठक रखी गई, जिसमें इंडस्ट्री कमिश्नर रोहित गुप्ता, सह संयोजक सीए योगेश गौतम और सहायक संयोजक अंजू सिंह ने कार्यक्रम के संबंध में अपडेट लिया।
एमएसएमई कॉन्क्लेव के संयोजक महेंद्र मिश्रा ने बताया कि उद्यमियों में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है और उसे ध्यान में रखकर आयोजन स्थल जेईसीसी की अधिकतम क्षमता के अनुसार 5 हजार उदयमियों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही बाहर एग्जीबिशन एरिया में भी बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे सभी उपस्थित उद्यमीगण महत्वपूर्ण सत्रों का सजीव प्रसारण देख सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से विश्वविद्यालयों में संचालित इन्क्यूबेशन सेंटर्स से जुड़े यंग एंटरप्रेन्योर भी इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
इस आयोजन के एंट्री पास प्रदेश भर में जीएम डीआईसी ऑफिस के जरिये वितरण करने की व्यवस्था की गई है। जयपुर के बाहर के एंट्री पास पहले प्रिंट करके भेजें गए हैं और जयपुर के पंजीकृत प्रतिभागियों को 9 और 10 दिसंबर को ही एंट्री पास जारी करने का फैसला किया गया है। मिश्रा ने बताया कि 25 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू अभी तक हो गए हैं और ये अगर  धरातल पर आकार लेते हैं, तो प्रदेश के लघु उद्योगों की भी इसमें हिस्सेदारी होगी।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH