Tuesday, February 11, 2025 |
Home » Subodh mahavidyalay में संगोष्ठी का आयोजन

Subodh mahavidyalay में संगोष्ठी का आयोजन

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
शंति एवं अहिंसा विभाग, राजस्थान सरकार एवं S.S. Jain Subodh P. G. महाविद्यालय, रामबाग सर्किल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अविनाश गहलोत, मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार रहे। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है और आगे चलकर वे ही देष को सम्भालेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्दजी के जीवन से शिक्षा ग्रहण कर अपना जीवन निर्माण करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोपाल शर्मा, विधायक, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र ने कहा कि शिक्षा ऐसी हो जिससे विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक विकास हो। उन्होंने छात्रों के चरित्र निर्माण पर बल दिया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी अवनि लेखरा ने अपने संघर्ष से सफलता की यात्रा को बतलाते, जीवन में कठिन मेहनत करने की बात कही। अजय असवाल, निदेशक, शांति एवं अहिंसा विभाग, राजस्थान सरकार ने विद्यार्थियों के भाषणों को सराहा। उन्होंने कहा कि विवेकानन्दजी वृहद् व्यक्तित्व थे, उनसे हमें अपनी संस्कृति, मातृभाषा पर गर्व, करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। महाविद्यालय के संयोजक वी. सी. डागा ने युवा पीढ़ी से अनुशासित हो, रचनात्मक कार्य कर देश का नाम रोशन करने पर बल दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। Subodh mahavidyalay की प्राचार्य प्रो. रेणु जोशी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत कर, महाविद्यालय की समस्त शैक्षणिक-सह शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अग्रसर होने पर बल दिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट भाषण देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की उपाचार्य डॉ अल्पना सक्सेना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH