Friday, December 6, 2024 |
Home » Shree Cement ने भारतीय निर्माण सामग्री सेक्टर में एस एण्ड पी ग्लोबल ईएसजी स्कोर पर सर्वश्रेष्ठ Ranking हासिल की

Shree Cement ने भारतीय निर्माण सामग्री सेक्टर में एस एण्ड पी ग्लोबल ईएसजी स्कोर पर सर्वश्रेष्ठ Ranking हासिल की

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/गुरूग्राम
भारत की अग्रणी सीमेंट निर्माता एवं विद्युत उत्पादन कंपनी Shree Cement को 2024 एस एण्ड पी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेन्ट (सीएसए) में 100 में से 73 का प्रतिष्ठित ईएसजी (एनवायरनमेंटल, सोशल एण्ड गवर्नेन्स) स्कोर मिला है। यह स्कोर पिछले साल की तुलना में 11 पॉइन्ट बढ़ गया है जो स्थायी प्रथाओं एवं कॉर्पोरेट प्रशासन के लिए श्री सीमेंट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस स्कोर के साथ श्री सीमेंट ने भारत के निर्माण सामग्री सेक्टर में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है।
एस एण्ड पी ग्लोबल ईएसजी स्कोर उद्योग जगत का विशिष्ट मूल्यांकन है जो कंपनी डिस्क्लोजर की गुणवत्ता तथा ईएसजी मुद्दों पर पिछले एवं मौजूदा परफोर्मेन्स पर ध्यान केन्द्रित करता है। Shree Cement ने ‘वैरी हाई’ डेटा उपलब्धता के साथ आवश्यक एवं अतिरिक्त डिस्क्लोजर दोनों में 96 फीसदी की डिस्क्लोजर रेट हासिल की है जो उद्योग जगत में उच्च है। कंपनी का सक्रिय दृष्टिकोण इसकी प्रतिष्ठा बढ़ाता है, हाल ही में ऐसे कोई विवाद नहीं हुए हैं जो ईएसजी स्कोर को प्रभावित करें। ‘इस ईएसजी स्कोर को हासिल करना स्थायित्व एवं नैतिक संचालन के लिए Shree Cement की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ नीरज अखौरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीमेंट ने कहा कि हम पर्यावरण नेतृत्व, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सख्त प्रशासन मानकों को बनाए रखने को प्राथमिकता देते हैं, ताकि हम अपने संचालन के समुदायों एवं हमसे जुड़े सभी हितधारकों पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर सकें। 73 का स्कोर, एनवायरमेंटल डाइमेंशन के लिए बहुत अधिक है, इसके बाद सोशल डाइमेंशन तथा गवर्नेन्स एवं इकोनोमिक डाइमेंशन के लिए भी इसे उच्च माना जाता है। एनवायरनमेंट डाइमेंशन की बात करें तो श्री सीमेंट को 100 में से 76 का स्कोर मिला है जो मुख्य क्षेत्रों में कंपनी के मजबूत परफोर्मेन्स को दर्शाता है। इसी तरह कंपनी ने व्यर्थ एवं प्रदूषकों में 78 का स्कोर हासिल किया है, जो मजबूत व्यर्थ प्रबन्धन प्रथाओं पर जोर देता है। इसी तरह जल प्रबन्धन में 78 का स्कोर खासतौर पर उन क्षेत्रों में पानी के अनुकूलित उपयोग को दर्शाता है, जहां पानी की कमी है। इसके अलावा श्री सीमेंट ने जैवविविधता में भी 77 का स्कोर हासिल किया है, जो प्राकृतिक इकोसिस्टम को संरक्षित रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ये सभी स्कोर स्थायित्व के लिए श्री सीमेंट के समर्पण की पुष्टि करते हैं।
सोशल डाइमेंशन की बात करें तो श्री सीमेंट ने श्रम प्रथाओं, मानव अधिकारों, सुरक्षा और समुदाय/ उपभोक्ता संबंधों में 75 का स्कोर हासिल किया है। जो पारदर्शिता एवं नैतिक प्रशासन के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का संकेत है। अपनी व्यापक ईएसजी रणनीति के साथ श्री सीमेंट भारतीय निर्माण सेक्टर में लीडर के रूप में उभरा है, जिसने स्थायी एवं जिम्मेदाराना संचालन में सर्वोच्च मानक स्थापित किए हैं। निरंतर इनोवेशन तथा ईएसजी सिद्धान्तों के प्रति समर्पण के साथ श्री सीमेंट अपने कारोबार एवं समुदायों पर दीर्घकालिक प्रभाव उत्पन्न करने की मजबूत स्थिति में है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH