Monday, December 8, 2025 |
Home » शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, आईटी शेयरों में खरीदारी

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, आईटी शेयरों में खरीदारी

by Business Remedies
0 comments

मुंबई 6 फरवरी/आईएएनएस। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला। बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है। सुबह 9.26 पर सेंसेक्स 7 अंक की मामूली तेजी के साथ 78,279 और निफ्टी 2 अंक की तेजी के साथ 23,698 पर था।

व्यापक स्तर पर बाजार सकारात्मक है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ;एनएसईद्ध पर 1,341 शेयर हरे निशान में और 859 शेयर लाल निशान में हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 170 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,010 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 35 अंक या 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,072 पर था। निफ्टी के ऑटोए फार्माए एनर्जीए इन्फ्रा और पीएसई इंडेक्स में तेजी है। ऑटोए पीएसयू बैंकए फाइनेंशियल सर्विसेजए एफएमसीजीए मेटल और रियल्टी इंडेक्स में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंसए सन फार्माए एचयूएलए इन्फोसिसए आईसीआईसीआई बैंकए टेक महिंद्राए एचसीएल टेकए बजाज फिनसर्वए एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे। टाइटनए एमएंडएमए आईटीसीए अल्ट्राटेक सीमेंटए टाटा स्टीलए मारुति सुजुकीए एनटीपीसीए एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे।इस ब्रोकिंग के मुताबिकए निफ्टी के लिए 23,600 एक मजबूत सपोर्ट है। अगर यह टूटता है तो 23,500 और 23,400 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। 23,800 एक रुकावट का स्तर है। अगर निफ्टी इससे ऊपर निकलता है तो 23,900 और 24,000 तक भी जा सकता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टोक्योए शंघाईए हांगकांग और सियोल के बाजारों में हरे निशान में कारोबार हो रहा हैए जबकि बैंकॉक और जकार्ता के बाजार लाल निशान में हैं। अमेरिकी बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद हुए थे।

कच्चे तेल में मामूली तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.69 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.16 डॉलर प्रति बैरल है।

..आईएएनएस

एबीएसध्



You may also like

Leave a Comment