Saturday, January 18, 2025 |
Home » सेंसेक्स 843 अंक उछला

सेंसेक्स 843 अंक उछला

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/मुंबई। घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में तगड़ी लिवाली से खासी तेजी रही। मानक सूचकांक सेंसेक्स 843 अंक और निफ्टी 219 अंक उछल गए। घरेलू शेयर बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह के कारोबार में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन बाद में इसमें बड़ी उछाल दर्ज की गई।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 1,207.14 अंक लुढक़ गया था। लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी आने से इसने पुरजोर वापसी की और 843.16 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछलकर 82,133.12 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 923.96 अंक बढक़र 82,213.92 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 219.60 अंक यानी 0.89 प्रतिशत चढक़र 24,768.30 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान एक समय इसमें 367.9 अंकों की गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और पावर ग्रिड सबसे ज्यादा लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों के मुताबिक, नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.48 प्रतिशत रहने के आंकड़ों ने अगली मौद्रिक समीक्षा में दर कटौती की संभावना जगाई है जिससे निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘घरेलू बाजार ने दिन के निचले स्तर से तगड़ी वापसी की और दिग्गज कंपनियों की अगुवाई में सूचकांक तेजी की राह पर चल पड़ा। खाद्य मुद्रास्फीति में क्रमिक गिरावट और दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनियों की कीमतें बढ़ाने के फैसले से इस क्षेत्र ने बेहतर प्रदर्शन किया।’ उन्होंने कहा कि बाजार को त्योहारों के दौरान और साल के अंत की छुट्टियों से उपभोक्ता खर्च में वृद्धि की उम्मीद है। इसके अलावा अमेरिका में खर्च बढऩे की उम्मीद आईटी क्षेत्र को आगे बढ़ा रही है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,560.01 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH