बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। 35 प्रतिभागियों और श्रोताओं से भरे इस आयोजन में गीतों के माध्यम से भावनाओं की अद्भुत अभिव्यक्तिहुई। गायक और श्रोता दोनों ही गानों के जादू में खोकर भावुक हो गए। कार्यक्रम में विशेष पल जब आया तब सिंगर मंजू लता चौधरी, सीमा जोशी के माता-पिता को मंच पर दुपट्टा ओढ़ा कर और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हेमंत भारद्वाज का तेरी उंगली पकड़ कर चला, विनेहा प्रीति पुरोहित द्वारा, मां तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है, मीरा रावत और विजेंद्र नाथ भार्गव पापा मैं छोटी से बड़ी क्यों हो गई, सुनाकर माहौल को भावनात्मक कर दिया।
स्वयं संस्थापक ने अपने बड़े भाई को स्टेज पर बुलाकर पैर छूकर उन्हें सम्मानित किया। भरत जैन, दिलीप केसवानी, कैलाश शर्मा जैसे विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया। नीतू सिन्हा ने गाने बाबुल का घर छोड़ के बेटी पिया के घर चली बहुत ही खूबसूरती से गाया। स्वयं संस्थापक ने कार्यक्रम में एक मार्मिक कॉमेडी प्रस्तुत की। जिसमें मां के त्याग और संघर्ष को दर्शाया गया। उन्होंने दिखाया किस तरह एक मां अपने बच्चों को पालने के लिए दिन-रात मेहनत करती है। उन्हें हर कठिनाई से बचाती है, लेकिन बड़े होकर वही बच्चे अपने माता-पिता के साथ उदासीन व्यवहार करने लगते हैं। इस प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों को गहराई से छू लिया। मां की ममता और बच्चों की उदासीनता पर आधारित यह कॉमेडी हंसी के बीच एक गहरी सीख दी गई। दर्शन भावुक को गए और कई लोगों के आंखों में आंसू छलक पड़े।
इस प्रस्तुति ने माता-पिता के प्रति प्रेम और कृतज्ञता का महत्व समझाया। इस प्रोग्राम में मंजू लता चौधरी, सीमा जोशी ने अपने माता-पिता को सम्मानित किया। बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार पूजा जयंत, जिसके सॉन्ग पर ममता मीणा ने डांस किया व रीना बरार जिसने तुझे सूरज कहूं या चंदा प्रस्तुत किया था को पुरस्कृत किया गया। अंत में भार्गव ने सभी का आभार जताया। विशेष दिनेश का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने म्यूजिक सिस्टम का प्रबंध किया था।
मदर-फादर स्पेशल कार्यक्रम ने सभी के दिलों को छू लिया
संकल्प गायन समूह द्वारा मानसरोवर के अंकुर बैंक्विट हॉल में आयोजन
61
previous post