Tuesday, January 14, 2025 |
Home » वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन ने #RunForZeroHunger के तहत बच्चों और पशुओं के लिए भोजन जुटाया

वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन ने #RunForZeroHunger के तहत बच्चों और पशुओं के लिए भोजन जुटाया

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। जयपुर में रविवार को वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन (वीपीसीएचएम) का नौवां संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मैराथन ने सामुदायिक भावना और दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन किया। वेदांता के #RunForZeroHunger अभियान को लगभग 15,000 धावकों का समर्थन मिला, जिससे बच्चों और पशुओं के लिए 1 लाख से ज्यादा भोजन जुटाया गया। इस पहल के तहत, हर एक किलोमीटर दौडऩे पर, वेदांता ने एक बच्चे को पोषण और एक पशु को भोजन प्रदान करने का संकल्प लिया। यह पहल वेदांता की सामाजिक शाखा, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (ऑफ) के माध्यम से चलाई गई।
वर्ष 2023 के वीपीसीएचएम में, धावकों के योगदान से नंद घर के बच्चों को 1 लाख से अधिक भोजन प्रदान किया गया। नंद घर, आफ का प्रमुख महिला और बाल विकास प्रोजेक्ट है, जो आधुनिक आँगनवाडिय़ों का नेटवर्क है। इस वर्ष के संस्करण में, आफ ने बच्चों के बेहतर पोषण के साथ-साथ पशुओं को भी शामिल किया, जिससे ‘वन हेल्थ’ दृष्टिकोण के तहत लोगों, पशुओं और पर्यावरण के बीच के स्वास्थ्य को मान्यता मिली। यह ‘मील्स फॉर आल’ पहल आफ की पशु कल्याण परियोजना, द एनिमल केयर ऑर्गनाइजेशन (टाको), के माध्यम से पशुओं को भी लाभान्वित करेगा। साथ ही इसके माध्यम से 15 राज्यों में चल रहे 6,600 नंद घरों के बच्चों को भी लाभ पहुँचेगा। अक्टूबर में हुए वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के तहत 1 करोड़ भोजन जुटाया गया था। इसी आधार पर वीपीसीएचएम 2024 ने वेदांता की भूख और कुपोषण को समाप्त करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
यह मैराथन एनीबॉडी कैन रन (एबीसीआर) द्वारा आयोजित किया गया। एबीसीआर एक वर्चुअल रनिंग प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को ऑनलाइन विभिन्न दौड़ों में हिस्सा लेने की सुविधा देता है। वेदांता द्वारा समर्थित इस मैराथन को जयपुर में एनआरआई चौराहा, महल रोड से अरुण मिश्रा, सीईओ, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, वेदांता लिमिटेड, और डीनो मोरिया, अभिनेता और इवेंट एम्बेसडर, वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन द्वारा झंडी दिखाई गयी, इसमें तीन श्रेणियाँ थीं, 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी कूल रन, और 5 किमी ड्रीम रन।
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन की सफलता पर बात करते हुए, प्रिया अग्रवाल हेब्बर, वेदांता लिमिटेड की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन ने कहा कि वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन सामुदायिक भावना और साझा उद्देश्य का उत्सव था, जिसने रन फॉर जीरो हंगर पहल (प्तक्रह्वठ्ठस्नशह्मर््ंद्गह्म्श॥ह्वठ्ठद्दद्गह्म्) के तहत हजारों धावकों को एकजुट किया। मैराथन के दौरान उठे हर एक कदम ने हमें बच्चों को पोषण और पशुओं को भोजन देने के हमारे मिशन के और भी करीब लाने का काम किया।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH