64
बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। न्यू ईयर पर इस वर्ष राजस्थान में जमकर आयोजन होंगे। जगह-जगह गीत-संगीत के साथ पार्टियों में लोग जमकर थिरकेंगे। ऐसा ही आयोजन पाली जिले के सुमेरपुर स्थित होटल कांबा जवाई में होगा। होटल में 31 दिसंबर की शाम सात बजे से आयोजन शुरू होंगे, जो देर रात तक चलेंगे।
होटल के ऑनर धीरज सांखला ने बताया, न्यू ईयर पार्टी को एन्जॉय करने के लिए हमारे यहां खास कार्यक्रम रखे गए हैं। इनमें डीेजे की धुन पर डांस, आर्केस्ट्रा पार्टी साथ में लजीज फूड और फुल इंटरटेनमेंट होगा। इस आयोजन में पर कपल एंट्री फीस 1500 रुपए रखी गई है।