Tuesday, January 14, 2025 |
Home » Sone की Vyada कीमतों में 63 रुपये और Chandi में 555 रुपये की वृद्धि: Crude Oil कॉन्ट्रैक्ट 33 रुपये नरम

Sone की Vyada कीमतों में 63 रुपये और Chandi में 555 रुपये की वृद्धि: Crude Oil कॉन्ट्रैक्ट 33 रुपये नरम

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/मुंबई
देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज MCX पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 52827.43 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 8535.65 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 44291.31 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स जनवरी वायदा 18871 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 849.91 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 4884.92 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा सत्र के आरंभ में 77946 रुपये पर खूलकर, 77947 रुपये के दिन के उच्च और 77541 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 77717 रुपये के पिछले बंद के सामने 63 रुपये या 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 77780 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इनके अलावा गोल्ड-गिनी जनवरी वायदा 89 रुपये या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 62700 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि गोल्ड-पेटल जनवरी वायदा 11 रुपये या 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 7736 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था। सोना-मिनी जनवरी वायदा 77246 रुपये पर खूलकर, 77262 रुपये के दिन के उच्च और 76813 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 276 रुपये या 0.36 फीसदी की तेजी के संग 77125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा 89398 रुपये पर खूलकर, 89745 रुपये के दिन के उच्च और 88954 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 89173 रुपये के पिछले बंद के सामने 555 रुपये या 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 89728 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा 521 रुपये या 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 89730 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 511 रुपये या 0.57 फीसदी की मजबूती के साथ 89735 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। मेटल वर्ग में 1227.01 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा जनवरी वायदा 1.7 रुपये या 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 796.55 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। जबकि जस्ता जनवरी वायदा 3.1 रुपये या 1.12 फीसदी औंधकर 273.05 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इसके सामने एल्यूमीनियम जनवरी वायदा 1.7 रुपये या 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 238.6 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा जनवरी वायदा 35 पैसे या 0.2 फीसदी की नरमी के साथ 176.95 रुपये प्रति किलो बोला गया। इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 2427.31 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 6309 रुपये पर खूलकर, 6309 रुपये के दिन के उच्च और 6245 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 33 रुपये या 0.52 फीसदी औंधकर 6266 रुपये प्रति बैरल बोला गया। जबकि कू्रड ऑयल-मिनी जनवरी वायदा 30 रुपये या 0.48 फीसदी घटकर 6267 रुपये प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इनके अलावा नैचुरल गैस जनवरी वायदा 318.6 रुपये पर खूलकर, 318.6 रुपये के दिन के उच्च और 301.5 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 318.6 रुपये के पिछले बंद के सामने 16.7 रुपये की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 301.9 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि नैचुरल गैस-मिनी जनवरी वायदा 16.2 रुपये या 5.09 फीसदी की गिरावट के साथ 302.1 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 942 रुपये पर खूलकर, 40 पैसे या 0.04 फीसदी के सुधार के साथ 940.5 रुपये प्रति किलो हुआ। कॉटन केंडी जनवरी वायदा 40 रुपये या 0.07 फीसदी बढक़र 54480 रुपये प्रति केंडी हुआ। कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 2679.30 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 2205.62 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 522.02 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 182.56 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 49.82 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 472.61 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इन जिंसों के अलावा कू्रड ऑयल और कू्रड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 401.92 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 2025.39 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 1.80 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 4.94 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 15567 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 25417 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 7678 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 100314 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 34647 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 55959 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 203062 लोट के स्तर पर था। कू्रड ऑयल के वायदाओं में 13902 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 18481 लोट के स्तर पर था। इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स जनवरी वायदा 18871 पॉइंट पर खूलकर, 18871 के उच्च और 18825 के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 41 पॉइंट बढक़र 18871 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल जनवरी 6300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 23 रुपये की गिरावट के साथ 105.6 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 310 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 8.75 रुपये की गिरावट के साथ 20.15 रुपये हुआ। सोना जनवरी 78000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 46 रुपये की बढ़त के साथ 862 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी फरवरी 90000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 280.5 रुपये की बढ़त के साथ 2929 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 49 पैसे के सुधार के साथ 12.77 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 280 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 99 पैसे की नरमी के साथ 3.22 रुपये हुआ। पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल जनवरी 6200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 6.1 रुपये की बढ़त के साथ 95.8 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 5.45 रुपये की बढ़त के साथ 21.4 रुपये हुआ। सोना जनवरी 77000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 11.5 रुपये की गिरावट के साथ 626.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी फरवरी 85000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 125.5 रुपये की गिरावट के साथ 1069.5 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 770 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 14 पैसे के सुधार के साथ 4.43 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 270 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 1.65 रुपये की बढ़त के साथ 4 रुपये हुआ।

 

 

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH