Friday, January 24, 2025 |
Home » Maruti Suzuki ने अगस्त में 1,81,782 वाहनों की बिक्री की

Maruti Suzuki ने अगस्त में 1,81,782 वाहनों की बिक्री की

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली Maruti Suzuki India की अगस्त में कुल बिक्री चार प्रतिशत घटकर 1,81,782 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,89,082 गाडिय़ों की बिक्री की थी।

Maruti Suzuki India (MSI) ने बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहन थोक बिक्री आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,43,075 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,56,114 इकाई थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 प्रतिशत घटकर 58,051 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 इकाई थी। ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 जैसे बहुपयोगी (Utility) वाहनों की बिक्री पिछले महीने 62,684 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में यह 58,746 इकाई थी। पिछले महीने ईको की बिक्री 10,985 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,859 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री अगस्त में 2,495 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,564 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात बढक़र 26,003 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 24,614 इकाई था।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH