Saturday, January 18, 2025 |
Home » Kota में Student केयरिंग को ‘Kota Cares’ देगा नए आयाम

Kota में Student केयरिंग को ‘Kota Cares’ देगा नए आयाम

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/कोटा
मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के क्षेत्र में विख्यात शिक्षा की काशी कोटा अब Student Caring के क्षेत्र में नई परिभाषा गढ़ेगा। कोटा में देशभर से आने वाले कोचिंग स्टूडेंट व पेरेन्ट्स केयरिंग के नए आयाम स्थापित करने के संकल्प के तहत अभिनव पहल की गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से जिला प्रशासन और कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शुरू की जा रही इस पहल की घोषणा कोटा के दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पर की गई। इस अवसर पर शहर के जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी, कोचिंग संस्थानों के निदेशक, हॉस्टल संचालक, मैस संचालक, जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोचिंग स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स के अलावा शहरवासी भी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर कोटा डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से कोटा जिला प्रशासन और कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी मिलकर ‘कोटा केयर्स’ की घोषणा की है, जो कोटा में कोचिंग करने आने वाले स्टूडेंट्स की केयरिंग और कॅरियर बनाने के लिए होने वाले प्रयासों को नई परिभाषा देगा। यह एक दूरदर्शी एवं शहर के हर वर्ग को साथ लेकर शुरू की गई पहल है। यह पहल कोटा को स्टूडेंट केयरिंग के क्षेत्र में एक आदर्श शहर बनाने की अपेक्षा रखता है, जो समन्वय, सुरक्षा और सामूहिक प्रयासों पर आधारित है।
देश मे कोटा इकलौता ऐसा शहर है जहां के नागरिक सालाना डेढ़ से दो लाख छात्रों की मेजबानी करते आ रहे है। कोटा ने पिछले 4 दशकों में 30 लाख से अधिक छात्रों और उनके अभिभावको का विश्वास जीता है। देश को अब तक 10 लाख से डॉक्टर व इंजीनियर कोटा शहर ने दिए हैं। हमें कोटा केयर्स के माध्यम से मिलकर इस विश्वास को और आगे ले जाना है। कोटा केयर्स अभियान का उद्देश्य सिर्फ कोटा में स्टूडेंट केयरिंग का ऐसा मॉडल विकसित करना है जो देश ही नहीं दुनिया के लिए प्रेरक बने, जिसे आगे चलकर पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में फोलो किया जाए। इस प्रतिष्ठा के साथ आने वाली जिम्मेदारी को समझते हुए ‘कोटा केयर्स’ की घोषणा की जा रही है। इसमें जिला प्रशासन के साथ स्थानीय पुलिस, सरकारी विभाग, कोचिंग संस्थान, फैकल्टीज, हॉस्टल संचालक, व्यापारी, ऑटोरिक्शा चालक के साथ अन्य सभी कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग से जुड़े सभी शहरवासियों को साथ लिया जाएगा। हर शहरवासी को कोटा को आगे बढ़ाने के प्रति जिम्मेदार बनाते हुए कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए बेहतर वातावरण देने की कोशिश की जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोचिंग संस्थानों के निदेशकों के माध्यम से संदेश दिया कि कोटा के विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी है। बाहर से कोटा आने वाले हर विद्यार्थी को बेहतर वातावरण देना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। कोटा केयर्स हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करेगा। जिससे हर छात्र अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिये सक्षम, समर्थ और सशक्त महसूस करे। यह पहल कोटा को भारत का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र बनाये रखने में मील का पत्थर साबित होगी।
क्या है कोटा केयर्स : जिला कलेक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इस पहल के तहत सामुदायिक जुड़ाव में विद्यार्थियों के हित में कार्य करने के लिए सभी हित धारकों को संगठित करना, संवेदनशील बनाना और प्रशिक्षित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। छात्रों के लिए शैक्षणिक, भावनात्मक और तार्किक सहायता का मजबूत नेटवर्क बनाया जाएगा। विद्यार्थियों के सपने सच करने के लिए विकास, सुरक्षा और साझा जवाबदेही को संस्कृति में लाया जाएगा। ‘कोटा केयर्स छात्रों के लिए अधिक समावेशी व सहायक वातावरण बनाने के लिए हमारे समुदाय की शक्ति का उपयोग करने के बारे में होगा।’ इन स्तंभों के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, कोचिंग संस्थान, छात्रावास संघ, पेरेन्ट्स और स्टूडेंट्स के साथ व्यापक परामर्श करते हुए, ‘कोटा केयर्स’ के कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू होगी।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH