Tuesday, December 3, 2024 |
Home » jewellers association yuth wing ने ‘‘Next Gen Meet’’ का किया आयोजन

jewellers association yuth wing ने ‘‘Next Gen Meet’’ का किया आयोजन

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। ज्वैलर्स एसोसिएशन यूथ विंग (JAY) ने ‘‘Next Gen Meet’’ का आयोजन गत दिवस मालवीय नगर स्थित एक निजी होटल में किया।
अध्यक्ष आलोक सौंखिया ने बताया कि यह इंटरएक्टिव मीटिंग युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई थी जहां वे एक-दूसरे से परिचित हो सकें और अपने व्यवसायिक विकास के लिए बातचीत कर सकें।
मानद सचिव नीरज लुणावत ने कहा कि यह मीटिंग बहुत ही सार्थक रही और इससे उपस्थित युवाओं में एक नयी सोच का विकास हुआ। आने वाले समय में यह मीटिंग जवाहरात व्यवसाय के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी ।
Jay Convenor गोविंद गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और मीटिंग के दौरान और बाद में ज्वैलर्स एसोसिएशन और यूथ विंग टीम की इस पहल से सभी काफ़ी उत्साहित नजऱ आये।
उल्लेखनीय है कि ज्वैलर्स एसोसिएशन के सभी सदस्य जो 40 वर्ष या उससे कम उम्र के हैं वे JAY की सदस्यता ले सकते हैं। इसका कोई अतिरिक्त सदस्यता शुल्क नहीं है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH