बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। ज्वैलर्स के देश के सबसे पुराने संगठनों में से एक, ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से शनिवार देर रात तक आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में जयपुर के 80 वर्ष से अधिक आयु के करीब 40 प्रमुख ज्वैलर्स को जवाहरात उद्योग रत्न के रूप में सम्मानित किया गया है। 1927 में शुरू हुए इस संगठन का यह पहला मौका है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में जयपुर के ज्वैलर्स को उनके जवाहरात क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले ज्वैलर्स में विमल चंद सुराणा, नवरतन कोठारी, रामदास सौंखिया, राजमल चोरडिय़ा, निर्मल दूगड़, रामकिशन जाजू सहित अनेक दिग्गज जौहरी शामिल थे, जिनका एसोसिएशन कार्यकारिणी ने सम्मान किया।
ज्वैलर्स असोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सोंखिया ने बताया कि विभिन्न मापदंडों के आधार पर एसोसिएशन की ओर से भविष्य में भी ज्वैलर्स को सम्मानित किया जाता रहेगा और इस तरह के आयोजन लगातार होंगे।
एसोसिएशन के मंत्री नीरज लूणावत ने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से 40 वर्ष से कम आयु के 300 युवा ज्वैलर्स को अब तक ज्वैलर्स युथ विंग से जोड़ा जा चुका है। ये ज्वैलर्स युथ विंग के माध्यम से आपसी तालमेल और व्यापार वृद्धि के प्रयास कर रहे हैं। इस समारोह की एक खास बात यह भी रही कि कारीगरों की कमी से जूझ रहे जवाहरात उद्योग के लिए कारीगरों के ट्रेनिंग प्रोग्राम स्पार्कल के लिए IIGJ, JJS सीतापुरा जेम्स एंड ज्वेलर्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर में करार हुआ। स्पार्कल के माध्यम से 25 लोगों के बैच से ट्रेनिंग की शुरुआत होगी। बाद में मांग के अनुसार बैच की संख्या और ट्रेनिंग में रुचि रखने वालों की संख्या भी बढ़ेगी।
80 वर्ष के करीब 40 ज्वैलर्स सम्मानित
ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के स्नेह मिलन समारोह में हुआ सम्मान, सम्मानित होने वाले ज्वैलर्स में विमल चंद सुराणा, नवरतन कोठारी, राजमल चोरडिय़ा सहित अनेक दिग्गज शामिल
68