Monday, January 13, 2025 |
Home » Jaipur Jewellery Show-2024 का आगाज आज

Jaipur Jewellery Show-2024 का आगाज आज

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

by Business Remedies
0 comments
jjs 2024

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। देश के नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो – रत्न एवं आभूषण के महाकुंभ ‘जयपुर ज्वलैरी शो’ (जेजेएस) का आज सुबह 11 बजे जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में भव्य आगाज होगा। शो का उद्घाटन उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे। इस वर्ष जेजेएस की थीम ‘रूबीज… रेयर, रॉयल और रेवर्ड’ है। पिछले दो वर्षों में एमरल्ड पर फोकस करने के बाद, इस वर्ष शो में रूबी आभूषणों की विविधता, उनकी गुणवत्ता और डिज़ाइनों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस विशेष रत्न को प्रमोट करने के लिए जेजेएस रूबी प्रमोशन गु्रप भी बनाया गया है, जिसमें 15 सदस्य शामिल हैं और जेमफील्ड्स इसका प्राइन पार्टनर है। यह जानकारी जेजेएस चेयरमैन, विमल चंद सुराणा ने दी।

उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष शो में 1200 से अधिक बूथ्स होंगे। जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है और पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इनमें से 329 बूथ्स जेमस्टोन्स की होंगी, 723 बूथ्स पर ज्वैलरी प्रदर्शित की जाएगी जबकि 13 पर कॉस्ट्यूम एवं सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित होंगे। इसके अतिरिक्त, 58 बूथ्स अलाईड मशीनरी के होंगे। वहीं ज्वैलरी सैक्शन में लगभग 66 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं। शो में ज्वैलर्स और जेमस्टोन्स डीलरों, ज्वैलरी संस्थानों, प्रकाशनों को भी अवसर मिलेगा।

ज्वैलरी और जेमस्टोन के लिए अलग-अलग सेक्शन होंगे। यह वर्गीकरण ग्राहकों के लिए उनकी पसंद का उत्पाद ढूंढने के लिए आसान बनाएगा। जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन ने बताया कि इस वर्ष देशभर के लगभग 1000 टॉप ज्वैलरी रिटेलर्स जेजेएस में शामिल हो रहे हैं। जेजेएस के निमंत्रण पर ये रिटेलर्स प्रत्येक वर्ष शो विजिट करते हैं और शो के दौरान बी2बी बायर्स के रूप में अपने प्रोडक्टस की नियमित आपूर्ति के लिये सम्पर्क बनाते हैं। ताकि बायर्स का भी निरन्तर रूप से ज्वेलरी मैन्यूफैक्चरर्स से सम्पर्क हो सके। उन्होंने आगे बताया कि जेजेएस 2024 की एक और विशेषता नेटवर्किंग डिनर 21 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। यह शानदार नेटवर्किंग ईवनिंग एग्जीबिटर्स को शीर्ष रीटेलर्स और जेजेएस के खरीदारों के साथ डिनर और लाइव बैंड प्रस्तुति का आनंद लेते हुए बातचीत करने का अवसर और मंच प्रदान करती है।
जैन के अनुसार इस बार 8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और लगभग 50,000 घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स जयपुर पहुंच चुके हैं, जो इस शो में भाग लेंगे। इसमें देश के विभिन्न शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद और अहमदाबाद के अतिरिक्त जयपुर के एग्जीबिटर्स भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, बैंकॉक और हांगकांग से भी अंतर्राष्ट्रीय एग्जीबिर्स इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। जेजेएस 2022 में पिंक सिटी के नाम पर नया एक्सक्लूसिव बी2बी पवेलियन ‘पिंक क्लब’ जोड़ा गया था, जो तब से जेजेएस में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है। इस वर्ष, जेजेएस 2024 में भी पिंक क्लब नए स्थान पर होगा और यह ज्यादा स्पेस के साथ हॉल 2 का हिस्सा होगा। पिंक क्लब में 98 प्री-फैब्रिकेटेड बूथ्स होंगे और केवल बी2बी ग्राहक ही इस पवेलियन में जा सकते हैं।शो ऑवर्स के बारे में जानकारी देते हुए जेजेएस प्रवक्ता, अजय काला ने बताया कि जेजेएस में इस वर्ष वुमन अचीवर्स का सम्मान भी किया जाएगा। जिसके लिए काफी विचार-विमर्श करने के बाद 5 महिलाओं का चयन किया गया। जिन्हें जेजेएस के मंच पर सम्मानित किया जाएगा। शो के बिजनेस आवर्स के बारे में बताते हुए काला ने बताया कि विजिटर्स के लिए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। आम विजिटर्स के लिए शो का समय दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। आखिरी दिन यानी सोमवार, 23 दिसम्बर को शो का समय शाम 6.30 बजे तक रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि शो में आने वाले विजिटर्स की सुविधाओं एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।

गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी विजिटर्स एवं एग्जीबिटर्स के शो में आवागमन के लिए निशुल्क शटल सुविधा की व्यवस्था की गई है। वहीं, शो के दौरान मेडिकल, एम्बुलेंस एवं दमकल के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा के नजरिए से आयोजकों द्वारा व्यक्तिगत कैमरों के साथ-साथ जेजेएस के स्तर पर भी व्यवस्था की गई है। इस वर्ष सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए कॉमन एरिया में लगभग 500 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। वहीं शो में एंट्री के लिए बार कोडेड एंट्री सिस्टम होगा। इसके अतिरिक्त, शो के दौरान डिजाइनरों को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए, जयपुर ज्वैलरी शो इस वर्ष 7वीं बार जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) की मेजबानी कर रहा है, जिसका थीम ‘ट्रेडिशन मीट्स इनोवेशन..रूबी रिडिफाइंड’ है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH