Monday, January 13, 2025 |
Home » Jaipur Fashion Expo-2025 का आगाज

Jaipur Fashion Expo-2025 का आगाज

प्रदर्शनी में करीब 100 करोड़ का व्यवसाय होने की उम्मीद

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। जयपुर के सीतापुरा स्थित चंदन वन में शुक्रवार को जयपुर फैशन एक्सपो 2025 का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में देश-विदेश के 60 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें जयपुर, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, अमेरिका, लंदन और नेपाल जैसे स्थानों के गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स और बायर्स शामिल हुए। आयोजकों के अनुसार, इस एक्सपो से 100 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है, जो इसे गारमेंट उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनाता है। आयोजन के पहले दिन बड़ी संख्या में बायर्स और ग्राहकों की उपस्थिति देखी गई। देशभर के साथ-साथ अमेरिका, नेपाल और लंदन से आए बायर्स ने जयपुर के मैन्युफैक्चर्स के परिधानों में रुचि दिखाई। आयोजकों ने इसे गारमेंट उद्योग के लिए एक सफल और लाभदायक आयोजन बताया है।

एक्सपो में जयपुर की प्रसिद्ध सांगानेरी प्रिंट और बगरु की ब्लॉक प्रिंट वाली कुर्तियों की खूब डिमांड रही: एक्सपो में मुंबई स्थित फोर स्क्वायर थ्रेड कंपनी की ओर से जापानी तकनीक से तैयार किए गए एचडी धागे खास आकर्षण का केंद्र बने।

कंपनी के मालिक मनोज तुलसानी और जयपुर ब्रांच हेड आयुष सिंघल ने बताया कि ये धागे आम धागों की तुलना में 40त्न सस्ते हैं और सिलाई के दौरान टूटने की समस्या को खत्म करते हैं। इन धागों में रूए नहीं आते और यह 6000 आरपीएम की स्पीड पर भी ब्रेक नहीं होते।

कई बड़े ब्रांड्स जैसे इंडस, अमन एक्सपोर्ट्स, सूरत का रीवा ग्रुप और तथास्तु इन धागों का उपयोग कर रहे हैं। जयपुर गारमेंट क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि यह आयोजन मैन्युफैक्चर्स और होलसेलर्स के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत करने का मंच है। कई बड़े बायर्स ने यहां परिधान और अन्य उत्पादों के ऑर्डर बुक किए हैं। एक्सपो में ब्लैक एंड व्हाइट थीम और पेस्टल कलर पर आधारित परिधान प्रस्तुत किए गए हैं, जो समर और वेडिंग सीजन के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं। इस आयोजन से जयपुर के मैन्युफैक्चर्स को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। एक्सपो के मीडिया प्रभारी मोहित टेलर ने बताया- एक्सपो की थीम ब्लैक एंड व्हाइट और पेस्टल कलर रखी गई है।

सांगानेरी और बगरू प्रिंट के साथ अनारकली, कुर्तियां, इंडो-वेस्टर्न लहंगे और प्लाज़ो सेट जैसे परिधानों का प्रदर्शन किया जा रहा है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हल्के और आकर्षक कपड़ों को प्रमुखता दी गई है। इसके साथ ही एक्सपो में व्यापारियों के लिए अवॉर्ड सेरेमनी का भी आयोजन किया गया है। जिसमें बॉलीवुड स्टार व्यापारियों को मंच पर अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगे।

ग्रैंड लाइफस्टाइल के अंकित के अनुसार, फ्यूजन वियर और अनारकली की मांग काफी बढ़ रही है। वहीं, एवीएस फैशन ने सांगानेरी और ब्लॉक प्रिंटिंग के साथ सूरत के गाउन भी प्रदर्शित किए, जिनकी गल्फ देशों में अधिक मांग है।

रामाज कुर्ती के ओनर महावीर टेलर ने बताया कि उनकी स्टॉल को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उनकी स्टॉल पर 80 कली वाले घाघरे विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सांगानेरी और बगरू प्रिंट, ब्लॉक प्रिंट और गोटा-पत्ती वर्क वाले परिधानों की मांग अधिक देखी जा रही है। फैशन दवॉर और अन्य ब्रांड्स की स्टॉल्स पर भी इंडो-वेस्टर्न लहंगे, अनारकली, और प्लाजो सेट जैसे समर कलेक्शन को ग्राहकों से सराहना मिल रही है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH